तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में सुनवाई
Advertisement
दोहरे हत्याकांड में चार को उम्र कैद की सजा
तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में सुनवाई सबौर के सरधो में गोली मारने के बाद काट कर हुई थी हत्या भागलपुर: तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने सबौर के सरधो में दोहरे हत्याकांड में चार आरोपित अशोक मंडल, सरयुग मंडल, विकास मंडल व रविंद्र मंडल को शनिवार को उम्रकैद की सजा दी. इसके […]
सबौर के सरधो में गोली मारने के बाद काट कर हुई थी हत्या
भागलपुर: तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने सबौर के सरधो में दोहरे हत्याकांड में चार आरोपित अशोक मंडल, सरयुग मंडल, विकास मंडल व रविंद्र मंडल को शनिवार को उम्रकैद की सजा दी. इसके अलावा प्रत्येक आरोपित पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना और नहीं देने पर छह माह के अतिरिक्त कारावास का निर्देश दिया. सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक उमेश प्रसाद सिंह तथा बचाव पक्ष से विनय कुमार मिश्रा व दिनेश सिंह गौतम ने बहस में भाग लिया.
यह रही कोर्ट की टिप्पणी. दोहरे हत्याकांड में आरोपित ने पहले गोली मारी और बाद में उन्हें कुदाल से काट दिया. यह निर्ममता की पराकाष्ठा है. इस घटना ने पीड़ित पक्ष के मन में भय व असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है.
यह था मामला. सबौर के सरधो में 28 अप्रैल 2005 को धीरज मंडल शाम 7.30 बजे अपने मकई खेत के पटवन करने गया था. रात 10.30 बजे उसका बड़ा भाई मुकेश मंडल अपने गोतिया के चचेरे भाई शंकर मंडल आये और बोले कि घर जाकर खाना खा लो, वे रात भर मकई खेत के पटवन का काम देख लेंगे. इस तरह धीरज मंडल घर वापस आ गया.
अगले दिन सुबह में सूचना आयी कि मुकेश मंडल व शंकर मंडल का शव खेत में है. मौके पर मुकेश मंडल व शंकर मंडल को गोली मारा गया था. दोनों का शव घोघरा बहियार में पड़ा था. धीरज मंडल ने पुलिस को बताया कि पूर्व से मुकेश मंडल को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. धीरज मंडल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हो गया.
घटनाओं की पड़ताल से धराये आरोपित
मृतक मुकेश मंडल का अभियुक्त अशोक मंडल की पत्नी के साथ गलत संबंध था, इस कारण अभियुक्त ने मृतक को धमकी दी थी. धमकी को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. इस पंचायती में मुकेश मंडल नहीं गये थे और इस पर उसे मारने की धमकी मिली थी.
अभियुक्त शंकर मंडल को विकास मंडल के द्वारा उसके घर पर बुलाकर घटना की रात में ले जाया गया, जिसके बाद सुबह में वह मृत मिला था.
शंकर मंडल की मां का सरयुग मंडल के साथ पुरानी दुश्मनी थी.
वारंटी रालोसपा नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार पीआर बांड पर छोड़ते ही थाना में धरना पर बैठे
नहीं जा सके भिक्षाटन और सब्जी विक्रय कार्यक्रम में
पुलिसिया कार्रवाई से नाराज रालोसपा जिलाध्यक्ष रवि शेखर भारद्वाज कोतवाली चौक पर आयोजित सब्जी विक्रय कार्यक्रम और घंटाघर पर भिक्षाटन कार्यक्रम में नहीं जा सके. थाने में जिलाध्यक्ष के साथ धरना पर बैठे उनके समर्थक ओम भास्कर, अविनाश गुप्ता, जयजीत दत्ता, रेवती रमण, सुमन प्रसुन्न, पप्पू मंडल, दीपक चौहान, आलय बनर्जी, सुमित, शंभु पांडेय और रंजन सिंह ने बताया कि बिहार में शिक्षा की बदहाली के खिलाफ जिलाध्यक्ष को पूर्व निर्धारित सब्जी विक्रय और भिक्षाटन कार्यक्रम में जाना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement