भागलपुर: कोसी व पूर्व बिहार के सभी जिलों में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ वर्षा और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. शाम तक कई जिलों में बिजली व्यवस्था सामान्य नहीं हुई. गांवों में बिजली के लिए त्राहिमाम मचा है. उपभोक्ताओं को मोबाइल चार्ज करने के लिए सोचना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में छोटा मोटा धंधा कर जीवन यापन करनेवाले कारोबारियों की हालत काफी दयनीय हो गयी है. ग्रामीण इलाकों में आंधी-तूफान से कई घरों के छप्पर उड़ गये.
Advertisement
कोसी-पूर्व बिहार में तेज आंधी और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त
भागलपुर: कोसी व पूर्व बिहार के सभी जिलों में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ वर्षा और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. शाम तक कई जिलों में बिजली व्यवस्था सामान्य नहीं हुई. गांवों में बिजली के लिए त्राहिमाम मचा है. उपभोक्ताओं को मोबाइल चार्ज करने के लिए सोचना पड़ […]
कोसी-पूर्व बिहार…
दलहन फसलों की व्यापक क्षति हुई है. खेत में लगे चिकना, खेसारी, रैंचा को थोड़ा बहुत नुकसान भी हुआ. आम-लीची के मंजर व छोट-छोटे टिकालों पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ा है. तेज तूफान के चलते मक्के की फसल खेत में सो गये. आंधी व ओलावृष्टि से एक लाख से अधिक किसानों के प्रभावित होने की बात सामने आयी है. किसानों ने बताया कि आंधी व ओलावृष्टि के कारण जहां किसानों के घर का छप्पड़, पुआल, भूसी आदि उड़ गया. इसके अलावा जेठुवा, आम, कटहल, महुआ आदि फल पूरी तरह बर्बाद हो गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि किसानों की क्षति का आकलन किया जायेगा तथा इसकी रिपोर्ट जिला भेजी जायेगी.
इधर उत्तर बिहार में भी तेज हवा, अोलावृष्टि व बारिश से आम, लीची व खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है. आंधी के कारण अाम, लीची के मंजर झर गये, तो कहीं फूस के घर व झोंपड़ियां उड़ गयीं. अोला गिरने से गेहूं, चना, सरसों व सब्जी फसल की काफी बर्बादी हुई है. खपरैल के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. मैनाटांड़, सिकटा व गौनाहा में 400 ग्राम के अोले गिरे, वहीं मधुबनी में आधा किलो वजन, तो सीतामढ़ी में एक-एक किलो के अोले गिरने से भारी नुकसान हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement