भागलपुर : कई नलों में टोटी नहीं लगाये जाने से पेयजल की बरबादी होती है. साथ ही जागरूकता के अभाव में लोग जल संरक्षण पर ध्यान नहीं देते हैं. इस वजह से जलस्तर लगातार नीचे की ओर जा रहा है. शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम की ओर से नल में टोटी लगायी गयी थी, लेकिन शरारती तत्वों ने इसे तोड़ दिया. इससे पानी की बरबादी होती रहती है.
इस मामले में जागरूकता फैलाये जाने की जरूरत है, जिससे लोग पानी की बरबादी को रोकें. शहर में आदमपुर चौक, बूढ़ानाथ क्षेत्र, विश्वविद्यालय रोड, बड़ी व छोटी खंजरपुर क्षेत्र में, खलीफाबाग चौक समेत अन्य स्थानों पर टोटी के अभाव में लगातार पानी की बरबादी होती है. इसकी रोकथाम के लिए निगम या कोई संगठन आगे नहीं आ रहा है.
बिना हार्वेस्टिंग सिस्टम के नक्शा पास नहीं. नगर निगम के जल कल अधीक्षक हरेराम चौधरी का कहना है नगर निगम के नियमों के तहत बिना हार्वेस्टिंग सिस्टम के मकान का नक्शा पास नहीं किया जाता है. इधर लोगों द्वारा नक्शा पास करवाने के लिए नक्शे में तो हार्वेस्टिंग सिस्टम दिखा देते हैं, लेकिन घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगवाते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने से काफी मात्र में पानी की बचत हो सकती है.