जगदीशपुर : दो कट्ठा जमीन के लिए जिन अपराधियों ने तीन सितंबर 2016 को चार गोली मार जिस व्यक्ति की हत्या कर डाली थी, उन्हीं लोगों ने बुधवार की शाम उसके चचेरे भाई को भी गोलियों से भून डाला. थानाक्षेत्र के मकससपुर रेलवे लाइन के पास शेखपुरा से बाइक से घर जा रहे जगदीशपुर थानाक्षेत्र […]
जगदीशपुर : दो कट्ठा जमीन के लिए जिन अपराधियों ने तीन सितंबर 2016 को चार गोली मार जिस व्यक्ति की हत्या कर डाली थी, उन्हीं लोगों ने बुधवार की शाम उसके चचेरे भाई को भी गोलियों से भून डाला. थानाक्षेत्र के मकससपुर रेलवे लाइन के पास शेखपुरा से बाइक से घर जा रहे जगदीशपुर थानाक्षेत्र के चकफतमा गांव निवासी दीपक कुमार यादव को अपराधियों ने पांच गोलियां मारी. इसके साथ ही दहशत फैलाने के लिए करीब 12 राउंड हवाई फायरिंग की.
इस दौरान घायल युवक की जान बचाने के लिए आगे आने की कोशिश करनेवालों को हथियार दिखा जान ले लेने की धमकी भी दी. युवक को मरा समझ हत्यारे जब भागे, तो मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए पहले खाट पर लादकर युवक को कुछ दूर तक पैदल चले. फिर ऑटो पर लाद इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान युवक की रात करीब
दो कट्ठा जमीन…
11.15 बजे मौत हो गयी. इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जगदीशपुर पुलिस ने मृत युवक के पिता का बयान दर्ज किया.
मृतक के चचेरे भाई की तीन सितंबर 2016 को गोली मार ले ली थी जान
परिजनों के मुताबिक, मृतक दीपक कुमार यादव के चचेरे भाई बालू कारोबारी रंजीत यादव की तीन सितंबर 2016 को भी गोलियों से भूनकर हत्या की जा चुकी है. इस मामले में रंजीत की पत्नी ने सतेंद्र यादव, लड्डू यादव आदि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस बाबत जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि इस हत्याकांड में सतेंद्र यादव, लड्डू यादव, कृष्णा यादव सहित अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इधर परिजनों का कहना है कि लड्डू यादव और सतेंद्र यादव दीपक के दो कट्ठा जमीन को किसी भी कीमत पर हथियाना चाहते हैं. उक्त जमीन की रजिस्ट्री तक करायी जा चुकी है. इसी जमीन को लेकर इन लोगों ने पहले रंजीत यादव और अब दीपक कुमार यादव की गोली मार कर जान ले ली.
अपराधियों ने दीपक को मारी पांच गोलियां
जगदीशपुर के मकससपुर रेलवे लाइन के पास बेखाैफ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
हत्यारों ने दहशत फैलाने के लिए की 12 राउंड हवाई फायरिंग भी
जो कोई सहायता के लिए आगे बढ़ा उसे जान से मारने की देते रहे धमकी