खरीक : भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के पैतृक गांव राघोपुर पंचायत के छोटी अलालपुर शंकरपुर स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में लगे मेले में मंगलवार को भीषण आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते 48 दुकानों और 17 फूस के घरों को जलाकर राख कर दिया. आग बुझाने के प्रयास में नन्हकार के राज कुमार मंडल, सुशील मंडल, महेश्वर मंडल व पूर्व जिला पार्षद विजय मंडल गंभीर रूप से झुलस गये. उनका उपचार निजी अस्पताल में किया जा रहा है.
Advertisement
48 दुकानें व 17 घर राख, लाखों का नुकसान
खरीक : भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के पैतृक गांव राघोपुर पंचायत के छोटी अलालपुर शंकरपुर स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में लगे मेले में मंगलवार को भीषण आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते 48 दुकानों और 17 फूस के घरों को जलाकर राख कर दिया. आग बुझाने के प्रयास […]
सूचना मिलने पर दमकल दस्ता पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद धधकती आग की लपटों को नियंत्रित किया. इस बीच खरीक के अंचल निरीक्षक आशुतोष झा ने गांव पहुंचकर क्षति का आकलन किया. सीआइ आशुतोष झा ने बताया रेलवे लाइन किनारे दुर्गा मंदिर परिसर में लगे मेले में आग की शुरुआत हुई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग घरों और दुकानों से कुछ भी नहीं निकाल सके. घरों में अनाज, कपड़े, जरूरी दस्तावेज, नकद, आभूषण सबकुछ होम हो गया.
आग लगने पर दुकानों से सामान लूटने लगे कुछ लोग : आग की लपटें जब दुकानों की ओर बढ़ने लगी तो कुछ लोग आग बुझाने के बजाय दुकनों से कॉस्मेटिक व अन्य सामान लूटने लगे. कुछ ही देर में पूरा मेला मेला परिसर राख के ढेर में तब्दील हो गया. दुकानदार बड़ी उम्मीद से मेला में दुकान लगाने आये थे. लेकिन आग में उनकी पूंजी भी खाक हो गयी.
तबाही देख फफक रहे थे दुकानदार
पीड़ित व्यवसायी नरेश साह, छठू रजक, प्रदीप साह, राजा कुमार आदि ने बताया कि नकदी सहित करीब 15 लाख के समान जल गये. हम लोग अब कहीं के नहीं रहे. दुकानदार फफक कर रो रहे थे.
इन लोगों के जले घर : नंदलाल मंडल, श्याम मंडल, नारद मंडल, कैलाश मंडल, जयप्रकाश मंडल, विनोद मंडल, बिहारी मंडल, सुधीर रजक, वीरेंद्र रजक, सुभाष रजक, सुभाष मंडल, जगदीश रजक, बाबूलाल शर्मा, जैला मंडल, राजेश शर्मा, महेश्वर मंडल, योगेंद्र मंडल के फूस के घर भी जलकर राख हो गये.
राहत की मांग : आग में झुलसे पूर्व जिला पार्षद विजय मंडल, भाजपा नेता प्रमोद मंडल, मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल मंडल ने बताया आग की लपटें महावीर मंदिर के बगल से उठी थीं. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पा रहा है. सभी (लगभग 65) अग्निपीड़ितों को प्रशासन जल्द राहत उपलब्ध कराये, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा.
कहते हैं सीओ : सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने कहा सभी अग्निपीड़ितों को सहायता दी जायेगी. अंचल निरीक्षक को क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री और सहायता राशि जल्द दी जायेगी.
सांसद ने अग्निपीड़ितों को बंधाया ढांढ़स
सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने ने गांव पहुंचकर तबाही का जायजा लिया. उन्होंने अग्निपीड़ितों को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने प्रशासन को पीड़ित परिवारों के लिए राहत कार्य चलाने और मुआवजा देने को कहा. सांसद ने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं जिनका सबकुछ जलकर राख हो गया है. ऐसे परिवारों को प्रशासनिक स्तर से तुरंत राहत सामग्री व मुआवजा मिलना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement