भागलपुर : मेयर, कर्मचारी व नगर आयुक्त विवाद को सुलझाने को लेकर नगर आयुक्त, डिप्टी मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर व कुछेक पार्षदों के बीच बैठक हुई. बैठक में नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद संजय सिन्हा एवं प्रमोद लाल से नगर निगम के विकास व वर्तमान विवाद को सुलझाने को लेकर सुझाव मांगा. इस दौरान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि विवाद के कारण शहर में नगर निगम की बदनामी हो रही है. उन्होंने कहा कि विवाद से संबंधित सूचना नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव तक पहुंच चुकी है.
Advertisement
डैमेज कंट्रोल को लेकर जुटा नगर निगम प्रशासन
भागलपुर : मेयर, कर्मचारी व नगर आयुक्त विवाद को सुलझाने को लेकर नगर आयुक्त, डिप्टी मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर व कुछेक पार्षदों के बीच बैठक हुई. बैठक में नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद संजय सिन्हा एवं प्रमोद लाल से नगर निगम के विकास […]
अलग-अलग कमेटी बनाने का निर्णय : घंटों चली बैठक में कुछ ऐसी रणनीति बनाने की बात हुई, ताकि काम सही तरीके से हो और विकास दिखे भी. इसके लेकर सबकी सहमति विभिन्न कार्यों को लेकर अलग-अलग कमेटी बनाने पर बनी. तय हुआ कि सबसे पहले लोक लेखा समिति बने. इसमें 11 सदस्य रहेंगे. इसके अलावा स्वच्छता, जलकल, रोशनी व योजना को लेकर अलग-अलग कमेटियां बनें, जिसमें छह-छह पार्षदों को शामिल किया जाये. इस पर पूर्व डिप्टी मेयर, पार्षद और नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने सहमति जतायी.
नहीं होगा अभद्र व्यवहार, होगी सुलह :डॉ प्रीति शेखर : पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि शहरवासियों को काम चाहिए. नगर निगम की छवि बिगड़ रही है. यह तय हो कि नगर निगम के किसी कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं हो. यदि कर्मचारी गलत काम करते हैं, उनकी जांच होने के बाद ही कोई कार्रवाई हो. साथ ही विभिन्न मूलभूत सुविधा के लिए पार्षदों की कमेटी बने, ताकि काम की निगरानी हो सके. पार्षद संजय सिन्हा एवं प्रमोद लाल ने कहा कि सभी कर्मचारी नगर निगम परिवार के सदस्य हैं. मिल-बैठ कर सुलह करेंगे.
तय हो प्रवक्ता, सबने कहा : गड़बड़ बात
सोमवार को डैमेज कंट्रोल के लिए हुई बैठक में नगर आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि मीडिया में तरह-तरह का बयान जारी करने के बाद ही विवाद बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए नगर निगम का एक प्रवक्ता तय हो. पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, डाॅ प्रीति शेखर व अन्य पार्षदों ने इसे नकार दिया और कहा कि इससे मीडिया से दूरियां बढ़ जायेगी और दिक्कतें बढ़ेंगी.
सोमवार को मेयर अपने कमरे में लगातार बैठी रहीं. बातचीत के दौरान उनके तेवर तल्ख रहे. इस बात पर वह टिकी रहीं कि उनकी ओर से कोई गलती नहीं हुई है और जिसने गड़बड़ी की है या उसे बढ़ावा दे रहे उन्हें जवाब देना होगा.
28 की बैठक पर झुके नगर आयुक्त
28 मार्च को होने वाली सामान्य बोर्ड की बैठक पर चल रहे तनातनी में नगर आयुक्त ने खुद को पीछे किया. सोमवार को उन्होंने उसी तिथि को बैठक करने पर अपनी सहमति दे दी. इससे पहले वह बैठक नहीं कराने पर अड़े हुए थे.
नहीं दिखी सबकी भागेदारी : निगम विवाद पर सोमवार को भी सबकी सक्रियता नहीं दिखी. अधिकतर पार्षदों ने इस विवाद से किनारा ही रखा. कुछ लोगों ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement