सारी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस ने की जांच
कहलगांव : शहर के पैठानपुरा स्थित स्त्री व प्रसव रोग विशेषज्ञ डाॅ सइदा नाज के शगुन नर्सिंग होम में गुरुवार दोपहर बाद करीब दो बजे चार-पांच युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान युवकों ने हथियार भी लहराये. ओपीडी में मरीजों को देख रहीं डॉक्टर व महिला स्टाफ के साथ उपद्रवियों ने गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किया. करीब आधा घंटा तक नर्सिंग होम में युवक उत्पात मचाते रहे. डाॅक्टर, स्टाफ और ओपीडी में मौजूद करीब दो दर्जन महिला मरीज दहशत में रहे. उपद्रवी जायलो कार से आये थे.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. इससे पहले ही पांचों युवक गाड़ी से फरार हो गये. डॉक्टर के पति डाॅ शेख आफताब आलम ने थाने में लिखित शिकायत दी है.
नशे में धुत थे युवक : उपद्रव करने वाले युवकों की उम्र 18-20 वर्ष के आसपास थी. सभी नशे मे धुत थे. ओपीडी में घुसकर जब ये उत्पात मचाने लगे, तो बाहर लोगों की भीड़ जुट गयी. डाॅ शेख आफतब आलम ने युवकों को शांत करने की कोशिश की, तो उनसे भी उलझ गये. महिला मरीजों व महिला स्टाफ को गाली-गलौज करने लगे. डाॅ सइदा नाज ने अपने कक्ष से बाहर निकलकर युवकों से पूछा कि आप लोग इतना हंगामा क्यों कर रहे हैं. यदि आपका कोई गंभीर मरीज भर्ती है,
तो उसे ही पहले देख लेती हूं. लेकिन, नशे में धुत युवक किसी की नहीं सुन रहे थे. परेशान होकर डाॅ अफताब आलम ने एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल को सूचना दी, जिसके बाद कहलगांव पुलिस पहुंची. एक युवक की पहचान अनादिपुर निवासी शंकर कुंवर के पुत्र शषीक कुमार उर्फ विक्की के रूप में हुई है. युवक की सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. पुलिस जांच कर रही है.
कहते हैं एसडीपीओ: एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.