जिस युवक के साथ हुई पिटाई वह बनने वाला सेना का जवान
Advertisement
मवेशी के विवाद में मारपीट हंगामा, पुलिस ने किया कैंप
जिस युवक के साथ हुई पिटाई वह बनने वाला सेना का जवान सदर एसडीओ, सिटी डीएसपी समेत मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस, स्थिति सामान्य भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित शाहजंगी के गंगोता मैदान में स्थित एक परिसर में कुछ मवेशियों के घुस जाने के बाद इलाके में विवाद शुरू हो गया. दूसरे […]
सदर एसडीओ, सिटी डीएसपी समेत मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस, स्थिति सामान्य
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित शाहजंगी के गंगोता मैदान में स्थित एक परिसर में कुछ मवेशियों के घुस जाने के बाद इलाके में विवाद शुरू हो गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करने वाले छोटे लाल मंडल उर्फ छक्कन के दो बेटों की दूसरे पक्ष के परिवार के लोगों ने पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीओ सुहर्ष भगत, सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर समेत हबीबपुर इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर अमर बिश्वास, बबरगंज के जेएसआइ हारुन मुस्ताक, कजरैली थानाध्यक्ष कौशल भारती अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.घटना मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे की है जब शाहजंगी के असरफनगर के रहनेवाले सुलेमान के बेटे गंगोता मैदान इलाके में अपने मवेशी को चरा रहे थे. इसी दौरान कुछ मवेशी इलाके में बने एक धार्मिक स्थल परिसर में घुस गये और वहां गंदगी फैलाने लगे. इसी दौरान छक्कन ने मवेशियों के धार्मिक स्थल में घुसने और मवेशी द्वारा फैलायी जा रही गंदगी का विरोध किया. उस वक्त हल्के फुल्के विवाद के बाद मामला शांत हो गया.
करीब आधे घंटे बाद छक्कन के दो बेटे अंकुर और मंटू अपने मोहल्ले से सड़क पर निकले तो सुलेमान के परिवार के लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. मौके पर दोनों पक्ष के दर्जनों लोग जमा हो गये. घटना की सूचना मिलते ही हबीबपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विवाद की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओ, डीएसपी समेत चार थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर लिया. वहीं देर शाम तक इलाके में चारों थाने की पुलिस कैंप करती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement