21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर व बांका के बालू घाटों की नीलामी की बोली 24 को

भागलपुर : भागलपुर और बांका जिले के दो दर्जन से ज्यादा बालू घाटों की नये सिरे से बंदोबस्ती होगी. ऑनलाइन नीलामी की बोली 24 जनवरी को लगेगी. नये सिरे से बंदोबस्ती के लिए भागलपुर के कनकैथी एवं दोगच्छी एवं बांका के कचमचिया, मलदौन, मंझयारजी, गोरिया, पियर, लखनोरी, खुदबदी, जितवरपुर, मझिलि, गोविंदपुर, लखनौरी, बिसुनपुर, सबलपुर, सरम […]

भागलपुर : भागलपुर और बांका जिले के दो दर्जन से ज्यादा बालू घाटों की नये सिरे से बंदोबस्ती होगी. ऑनलाइन नीलामी की बोली 24 जनवरी को लगेगी. नये सिरे से बंदोबस्ती के लिए भागलपुर के कनकैथी एवं दोगच्छी एवं बांका के कचमचिया, मलदौन, मंझयारजी, गोरिया, पियर, लखनोरी, खुदबदी, जितवरपुर, मझिलि, गोविंदपुर, लखनौरी, बिसुनपुर, सबलपुर, सरम व गोरिया, मझिली देवघर रोड, सहोरा, कुमारसर, बघौनिया, दमोहन, बैसा, मझौनी, सैजपुर रोड व सरबा घाट शामिल है.

भागलपुर में चार दर्जन घाटों की अभी बंदोबस्ती नहीं, अवैध उठाव जारी : भागलपुर जिले में लगभग 67 घाट हैं, जिसमें से चार दर्जन घाटों की बंदोबस्ती होना बाकी है. इन घाटाें में से कुछ में बालू है, तो कुछ में नहीं है. जिसमें बालू है, उसकी बंदोबस्ती नहीं होने से अवैध बालू उठाव जारी है. खनन विभाग की ओर से घाटों की मॉनीटरिंग नहीं हो रही है बता दें कि पूर्व में जब कभी भी मॉनीटरिंग के लिए अधिकारी घाट पर पहुंचते थे, तो बालू माफियाओं के हाथों पिटाई हो जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें