भागलपुर : पुलिस मुख्यालय ने बरारी थानाध्यक्ष रोहित सिंह के 2017 के कांडों में लंबित निष्पादन पर खेद व्यक्त किया था. इसको लेकर एसएसपी ने घोर लापरवाही और कर्तव्यहीनता का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा था. मुताबिक बरारी थाना में वर्ष 2017 में चोरी के कुल 42 मामले दर्ज किये गये थे. इनमें थानाध्यक्ष द्वारा महज 11 कांडों का ही उद्भेदन किया गया. उक्त मामलों में 12 गिरफ्तारी की गयी.
वहीं अनुसंधान के लिए कुल 7 लंबित कांड बाकी है. 2017 में ही गृहभेदन के 14 कांडों में महज दो कांडों का उद्भेदन कर 8 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. वहीं अनुसंधान के लिए कुल 6 मामले लंबित हैं. मामले में विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध बरारी थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था. उक्त मामले में एसएसपी ने सिटी डीएसपी को आवश्यक कार्रवाई करने और इंस्पेक्टर विधि व्यवस्था को थाना में कैंप कर लंबित कांडों का निष्पादन कराने और दोषी पुलिस पदाधिकारियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्रतिवेदन जमा करने का आदेश दिया है.