Advertisement
31 तक कंप्यूटराइज्ड करें जमाबंदी दस्तावेज
एडीएम की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की बैठक जून तक सभी हाट-बाजार के टेंडर की मांगी सूची भागलपुर : एक अप्रैल से प्रत्येक अंचल में ऑनलाइन म्यूटेशन की तैयारी को लेकर एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने बुधवार को स्पष्ट कहा कि निजी या नियमित काम करनेवाले ऑपरेटर, 31 मार्च तक हर हाल में जमाबंदी को कंप्यूटराइजड […]
एडीएम की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की बैठक
जून तक सभी हाट-बाजार के टेंडर की मांगी सूची
भागलपुर : एक अप्रैल से प्रत्येक अंचल में ऑनलाइन म्यूटेशन की तैयारी को लेकर एडीएम(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने बुधवार को स्पष्ट कहा कि निजी या नियमित काम करनेवाले ऑपरेटर, 31 मार्च तक हर हाल में जमाबंदी को कंप्यूटराइजड कर लें.
इसके लिये अनुमंडल पदाधिकारी व संबंधित डीसीएलआर को व्यवस्था करने को कहा. उक्त निर्देश बुधवार को आंतरिक संसाधन की बैठक में दिया. उन्होंने कहा कि कई अंचल में जमाबंदी का काम संतोषजनक नहीं है. इस कारण तय समय में ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू होने में अड़चन पैदा हो सकती है.
कई अंचलाधिकारी ने कहा कि डाटा इंट्री ऑपरेटर की कमी के कारण जमाबंदी का कंप्यूटराइजेशन की स्पीड नहीं है. इस समस्या के समाधान करने के लिए निजी कंप्यूटर ऑपरेटर को शामिल करने पर सहमति हुई.
आंतरिक संसाधन के तहत राजस्व वसूली को लेकर निबंधन व परिवहन ने लक्ष्य प्राप्त करने का आश्वासन दिया. वाणिज्य कर विभाग ने बताया कि जीएसटी लागू होने से उनकी वसूली लक्ष्य के रूप में है. एडीएम ने सभी सीओ से कहा कि हाट-बाजार व लगान वसूली का लक्ष्य पूरा करें. तीन दिनों में नहीं प्रयोग होनेवाले आवंटन को वापस करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement