27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला पुल पर वसूली करनेवाले एएसआइ व चार सिपाही किये गये बर्खास्त

भागलपुर : विक्रमशिला पुल स्थित टीओपी के पास खड़े ट्रक चालकों से वसूली करनेवाले चार सिपाहियों को एसएसपी ने बर्खास्त कर दिया, जबकि एएसआइ राजाराम सिंह को डीआइजी ने एसएसपी द्वारा अनुशंसा किये जाने के बाद बर्खास्त कर दिया. इन लोगों का अपराध वसूली के दौरान रिकार्ड किये गये विडियो फुटेज एवं डीएसपी हेड क्वार्टर […]

भागलपुर : विक्रमशिला पुल स्थित टीओपी के पास खड़े ट्रक चालकों से वसूली करनेवाले चार सिपाहियों को एसएसपी ने बर्खास्त कर दिया, जबकि एएसआइ राजाराम सिंह को डीआइजी ने एसएसपी द्वारा अनुशंसा किये जाने के बाद बर्खास्त कर दिया. इन लोगों का अपराध वसूली के दौरान रिकार्ड किये गये विडियो फुटेज एवं डीएसपी हेड क्वार्टर प्रथम की जांच के आधार पर सिद्ध हुआ.
पहले हुए थे सस्पेंड, आज हो गये बर्खास्त : एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि 15 जून 2017 की सुबह सवा नौ बजे विक्रमशिला पुल के पास स्थित टोल टैक्स के पास विक्रमशिला टीआेपी पर तैनात सिपाहियों द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली से संबंधित वीडियो फुटेज मिले थे. फुटेज देखने से पुलिसकर्मियों का वसूली में शामिल होना प्रथम दृष्ट्या सच मालूम हो रहा था. इसी आधार पर विक्रमशिला टीओपी पर तैनात रहे पीटीसी-119 सिपाही कुंदन कुमार, पीटीसी-775 सिपाही ओम प्रकाश साह, पीटीसी-733 सिपाही रंजीत कुमार, पीटीसी-1194 सिपाही मो रज्जाक एवं सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) राजाराम सिंह को सस्पेंड करते हुए इन लोगों के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 में निहित प्रावधानित नियमों के तहत भागलपुर जिला विभागीय जांच शुरू कर दिया. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी हेड क्वार्टर (प्रथम) रमेश कुमार को सौंपी गयी. जांच में डीएसपी हेड क्वार्टर (प्रथम) रमेश कुमार ने पाया कि उक्त चारों सिपाही व एएसआइ ने ट्रक चालकों से अवैध वसूली की थी. इसके बाद वसूली में संलिप्त पाये जाने, पुलिस विभाग की छवि जनता के बीच धूमिल करने, अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता एवं भ्रष्ट आचारण के आधार पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी. जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी मनोज कुमार ने 13 मार्च 2018 को सिपाही कुंदन कुमार, ओम प्रकाश साह, रंजीत कुमार, मो रज्जाक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया.
अनुशंसा के चंद घंटे में डीआइजी ने एएसआइ को भी कर दिया बर्खास्त
इस मामले में दोषी पाये गये एएसआइ राजा राम सिंह को बर्खास्त करने की अनुशंसा एसएसपी मनोज कुमार ने डीआइजी भागलपुर रेंज विकास वैभव से की और पत्र डीआइजी कार्यालय भेज दिया. अनुशंसा करने के चंद घंटे के अंदर डीआइजी श्री वैभव ने मंगलवार की देर शाम को एएसआइ राजा राम सिंह को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया.
पुलिसकर्मियों और पदाधिकारी की बर्खास्तगी के बाद अवैध वसूली पर लगाम लगेगी. इससे पहले भी हुई कार्रवाई से वसूली पर नकेल कसा गया है. ऐसे मामलों में पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सबूत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी.
मनोज कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें