28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक कॉपियों की जांच हुई पूरी

भागलपुर: गत 20 दिनों से चल रहे मैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य मारवाड़ी पाठशाला व मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को संपन्न हो गया. अंक तालिका की सूची तैयार कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजने की तैयारी की जा रही है. जबकि राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में कॉपी मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को संपन्न […]

भागलपुर: गत 20 दिनों से चल रहे मैट्रिक उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य मारवाड़ी पाठशाला व मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में गुरुवार को संपन्न हो गया. अंक तालिका की सूची तैयार कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजने की तैयारी की जा रही है.

जबकि राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में कॉपी मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को संपन्न हो जायेगा. तीनों केंद्रों पर तीन लाख तीन सौ कॉपी जांची गयी. इस कार्य के लिए जिले के 844 परीक्षकों को लगाया गया. कॉपी मूल्यांकन कार्य 16 अप्रैल से आरंभ किया गया था.मारवाड़ी पाठशाला के प्राचार्य डॉ राधे श्याम राय ने बताया कि एक लाख तीन हजार कॉपी की जांच की गयी, इसमें 297 परीक्षकों ने भाग लिया. कॉपी के अंक तालिका की सूची तैयार की जा रही है.

अंक तालिका एक से दो दिनों के अंदर मैट्रिक बोर्ड को भेज दिया जायेगा. इंटर स्तरीय मोक्षदा बालिका विद्यालय की प्राचार्या सुषमा गुप्ता ने बताया कि एक लाख एक हजार 247 मैट्रिक उत्तर पुस्तिका को 286 परीक्षकों ने जांच की. अब अंक तालिका की सूची तैयार की जा रही है. इंटर स्तरीय राजकीय बालिका विद्यालय की प्राचार्या ललिता वर्मा ने बताया कि कॉपी मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है, शुक्रवार को संपन्न हो जायेगा. 96 हजार 53 कॉपी विद्यालय परीक्षा बोर्ड से मिली है. 261 परीक्षकों ने कॉपी की जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें