भागलपुर: घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच अधूरा ही सही, लेकिन बनी-बनायी बेस सड़क वाहनों का लोड नहीं ले सका और सड़क धंस गयी है. यह सड़क आवागमन के लिए अब पहले से भी ज्यादा खतरनाक बन गया है.
पहले सड़क का निर्माण कार्य के नाम पर केवल पत्थर बिछाने के कारण वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा था और अब अर्धनिर्मित बेस सड़क धंसने के कारण चलना मुश्किल हो गया है.
कम पड़ा मेटेरियल, रुका सड़क का निर्माण कार्य . घूरनपीर बाब चौक से तिलकामांझी चौक के बच सड़क का निर्माण कार्य के लिए मेटेरियल कम पड़ गया है. जिसके कारण गुरुवार को निर्माण कार्य ठप रहा है. उम्मीद है कि शुक्रवार को भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सकेगा.