27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिजिक्स का पेपर अच्छा नहीं गया, तो छात्र ने की आत्महत्या

भागलपुर/बांका. फिजिक्स का पेपर अच्छा नहीं गया तो सीबीएसइ बोर्ड के 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. निराश छात्र ने बुधवार की देर रात अपने कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी. गुरुवार को दिन में भागलपुर की बरारी पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर […]

भागलपुर/बांका. फिजिक्स का पेपर अच्छा नहीं गया तो सीबीएसइ बोर्ड के 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. निराश छात्र ने बुधवार की देर रात अपने कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी. गुरुवार को दिन में भागलपुर की बरारी पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों के हवाले कर दिया. बरारी पुलिस को दिये बयान में बांका जिले के नगर थानाक्षेत्र के विजयनगर बस स्टैंड निवासी निरंजन कुमार निरोज ने बताया कि उनका बेटा दीपेश कुमार (18) नवोदय विद्यालय बौंसी में सीबीएसइ बोर्ड 12वीं की परीक्षा दे रहा था.
बुधवार को उसका फिजिक्स का पेपर था. शाम को वह उदास मन से घर लौटा. पूछने पर उसने बताया कि फिजिक्स का पेपर ठीक नहीं गया. पिता ने दीपेश को ढांढस बंधाया. बुधवार की रात वह भोजन करने के बाद अपने कमरे में चला गया. बकौल निरंजन कुमार निरोज, गुरुवार के तड़के करीब तीन बजे जब वह जगे, तो उन्होंने देखा कि दीपेश के कमरे का बल्ब जल रहा है. दरवाजा खोला, तो देखा कि दीपेश की बाॅडी पंखे के हुक में दुपट्टा से बने फंदा में झूल रही है.
यह नजारा देख वह चिल्लाये, उसकी आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में बॉडी को नीचे उतारकर मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिछली बार भी हो गया था फेल
पिता निरंजन कुमार निरोज बांका के पंडित टेकनारायण झा सरस्वती शिशु मंदिर करहरिया में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. एकलौते पुत्र दीपेश के बारे में उन्होंने बताया कि पिछले बार भी वह इंटर में फेल हो गया था.
इस बार वह पुन: इंटर विज्ञान की परीक्षा दे रहा था. शिक्षक निरंजन कुमार निरोज का पैतृक घर अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता गांव में है. लेकिन वह सपरिवार बांका के विजयनगर के बस स्टैंड के पास एक किराये के मकान में रहकर शैक्षणिक कार्य करते हुए अपने बच्चे को पढ़ा रहे थे. लेकिन अचानक घटी घटना से वह टूट गये हैं. परिवारजनों के बीच गहरा शोक व्याप्त है. गुरुवार को भागलपुर के बरारी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें