Advertisement
पीएन ओझा ने की लामबंदी, अंत समय में नहीं आये मंत्री
चुनावी पारा का इफेक्ट l राज्य मंत्री का कार्यक्रम टला, स्टेट बार काउंसिल सदस्य के चुनाव को बढ़ी गहमा-गहमी, चर्चा है बोले ओझा : चार दिन से बाहर हूं, कार्यक्रम की जानकारी नहीं, मेरा कोई रोल नहीं स्टेट बार काउंसिल के सदस्य का 27 मार्च को होगा चुनाव विवि के वाइस चांसलर व अन्य लेंगे […]
चुनावी पारा का इफेक्ट l राज्य मंत्री का कार्यक्रम टला, स्टेट बार काउंसिल सदस्य के चुनाव को बढ़ी गहमा-गहमी, चर्चा है
बोले ओझा : चार दिन से बाहर हूं, कार्यक्रम की जानकारी नहीं, मेरा कोई रोल नहीं
स्टेट बार काउंसिल के सदस्य का 27 मार्च को होगा चुनाव
विवि के वाइस चांसलर व अन्य लेंगे कार्यक्रम में भाग
भागलपुर : जिला विधिज्ञ संघ में आज (शुक्रवार) प्रस्तावित सामाजिक न्याय और न्यायपालिका विषय पर लोक संवाद का आयोजन होगा, लेकिन कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को दिन भर राजनीति गरमायी रही. सुबह जैसे ही आयोजन के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले का दौरा रद्द होने की अाधिकारिक सूचना आयी, वैसे ही तरह-तरह की चर्चा अधिवक्ताओं के बीच होने लगी.
स्टेट बार काउंसिल के सदस्य चुनाव के इर्द-गिर्द आयोजन की राजनीति होने लगी. संघ महासचिव संजय कुमार मोदी ने बताया कि दोपहर दो बजे से कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को होगा और इसमें जिला सत्र न्यायाधीश व तिलकामांझी विवि के कुलपति नलिनी कांत झा शामिल होंगे. संघ की ओर से कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गयी. स्टेट बार काउंसिल सदस्य का चुनाव 27 मार्च को होना है, जिसे लेकर सभी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में भिड़े हैं. सभी अपने पक्ष में अधिवक्ताओं को वोट देने की अपील में जुटे हैं.
दिनभर होती रही चर्चा, लगते रहे आरोप-प्रत्यारोप
आरोप
संघ महासचिव व चुनाव लड़ रहे संजय कुमार मोदी ने अपने प्रतिद्वंदी पीएन ओझा पर आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठ कर केंद्रीय राज्य मंत्री का दौरा अंत समय में रद्द कराया गया. आयोजन की सफलता को चुनावी माइलेज मिलने से देखा गया. यह जिला विधिज्ञ संघ का कार्यक्रम था और केंद्रीय राज्य मंत्री आते तो कई सौगात मिलने की संभावना रहती.
प्रत्यारोप
स्टेट बार काउंसिल के सदस्य के प्रत्याशी पीएन ओझा ने बताया कि चार दिन बाहर हूं और उन्हें आयोजन का कोई न्योता नहीं मिला था. इस कारण आयोजन में कौन आ रहे हैं, यह भी जानकारी नहीं है. उन्होंने कोई लॉबी नहीं की है और उनका कोई रोल नहीं है. जहां तक आयोजन की बात है, तो बार काउंसिल से पत्र निकल चुका है कि कोई भी चुनाव के दौरान संघ के अध्यक्ष व महासचिव की शक्तियां फ्रिज रहती हैं तथा वह अपने स्तर से काेई गतिविधि नहीं कर सकते हैं. यह चिट्ठी जल्द ही विधिज्ञ संघ में आ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement