27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसों के लेनदेन में विवाद, युवक को लोहिया पुल से नीचे फेंका

भागलपुर : पैसों को लेनदेन को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बुधवार को दो युवकों ने मिल कर बांका जिला के धनकुंड के रहने वाले मो लालू नामक युवक को लोहिया पुल के ऊपर से नीचे फेंक दिया. वहीं नीचे कचरा होने की वजह से लालू का सिर फट गया और पैरों में गहरी […]

भागलपुर : पैसों को लेनदेन को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बुधवार को दो युवकों ने मिल कर बांका जिला के धनकुंड के रहने वाले मो लालू नामक युवक को लोहिया पुल के ऊपर से नीचे फेंक दिया. वहीं नीचे कचरा होने की वजह से लालू का सिर फट गया और पैरों में गहरी चोट लगी है. घटना के वक्त ही लोहिया पुल पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने लालू को नीचे फेंकने वाले गोविंद कुमार को पकड़ लिया. जबकि रवि नामक युवक भागने में सफल रहा. घटना के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने घायल और आरोपी दोनों को कोतवाली थाना पहुंचाया.
घटना बुधवार दोपहर एक बजे की है. बूढ़ानाथ का रहने वाले रवि कुमार नामक युवक अपने साढ़ू बाल्टी कारखाना निवासी गोविंद कुमार के साथ लोहिया पुल पर मो लालू से मिलने के लिए आया था. गिरफ्तार गोविंद ने बताया कि वह अपने साढ़ू रवि के कहने पर उसके साथ गया था.
जबकि वह पहली बार ही लालू से मिला था. इसी दौरान लालू ने रवि से अपने हिस्से के दो हजार रुपये की मांग की. रवि द्वारा पैसे नहीं होने की बात करते ही लालू और रवि के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान रवि ने लालू को पकड़कर पुल के नीचे फेंकने को कहा. जिसके बाद दोनों ने लालू को जबरन उठा कर पुल के नीचे फेंक दिया. पुल पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी की नजर पड़ते ही उन्होंने दौड़ कर गोविंद को पकड़ लिया. पर रवि वहां से भागने में सफल रहा.
कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि घटना के बाद ट्रैफिक सिपाहियों ने घायल और आरोपी को थाना पहुंचाया. जहां से घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है. घायल लालू के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. लालू, रवि और गोविंद तीनों के आपराधिक इतिहास है या नहीं, खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें