Advertisement
प्रमोटेड व पूर्व छात्र नहीं बनेंगे उम्मीदवार
भागलपुर : टीएमबीयू में 20 मार्च को होने वाले छात्र संघ चुनाव की तैयारी की कवायद तेज कर दी गयी है. बुधवार को 29 अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यों की मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें चुनाव संबंधित नियम-परिनियम व विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने बताया […]
भागलपुर : टीएमबीयू में 20 मार्च को होने वाले छात्र संघ चुनाव की तैयारी की कवायद तेज कर दी गयी है. बुधवार को 29 अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यों की मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें चुनाव संबंधित नियम-परिनियम व विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया.
मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि रेगुलर सत्र वाले छात्र ही उम्मीदवार बनेंगे. प्रमोटेड व पूर्ववर्ती छात्र उम्मीदवार नहीं बन सकते है. कॉलेज, पीजी व विवि प्रशासन द्वारा छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ऐसे छात्र भी उम्मीदवार नहीं बन सकते हैं. उम्मीदवारों का कक्षा में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है.
कॉलेजों से कहा गया कि मतदाता की सूची व कितने सदस्य चुने जायेंगे, इसकी संख्या सूचना पेटी पर अंकित करें. चुनाव को लेकर छात्रों में जागरूकता अभियान चलाये. उन्होंने बताया कि कॉलेजों से कहा गया कि एक दीवार सुनिश्चित करें. इस पर हाथ से लिखा हैंड बिल चिपका सकेंगे. यदि निर्धारित जगह से दूसरे स्थान पर चिपकाया जाता है, तो उसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. उस उम्मीदवार पर कार्रवाई हो सकती है. प्रेस से प्रिंट कराया गया बिल, जुलूस सभी आचार संहिता के दायरे में आयेगा. मौके पर प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास आदि उपस्थित थे.
राजनीति पार्टी के नेता के चुनाव प्रचार पर रोक : मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के प्रचार-प्रसार में राजनीति पार्टी का बैनर, झंडा आदि के प्रयोग पर पाबंदी है. राजनीति पार्टी के नेता व बाहरी छात्र भी चुनाव का प्रचार नहीं कर सकते हैं.
एसएसपी व डीएम को पत्र लिखने के लिए कहा गया
प्रो योगेंद्र ने बताया कि कॉलेजाें से कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्र के एसपी व डीएम को आवेदन देकर सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग करें. इसे लेकर प्राचार्यों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. चुनाव को लेकर दो दिनों तक चलने वाले नामांकन प्रक्रिया, मतदान व गिनती के दिन सभी कॉलेजों व पीजी विभागों के शिक्षकों व कर्मचारियों का छुट्टी रद्द कर दी गयी है.
मतपत्र में चुनने के लिए सदस्यों की संख्या अंकित होंगे : मतपत्र में कॉलेज वाइज सदस्यों के चुनने की संख्या अंकित होगी. यदि निर्धारित संख्या से ज्यादा संख्या पर टिक किया, तो उस मतपत्र को रद्द किया जायेगा.
चुनाव के पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट कराने की मांग
भागलपुर. छात्र संघ चुनाव से पूर्व प्रेसिडेंशियल डिबेट कराने की मांग छात्र रालोसपा के छात्र जिलाध्यक्ष राजेश कुमार राजा ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रो योगेंद्र से की है. उन्होंने कहा कि दूसरे विवि में चुनाव से पूर्व प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन कराया जा रहा है. यहां भी इसका आयोजन किया जाये.
चुनाव को लेकर छात्र संगठनों की तैयारी शुरू
मतदान के दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आने लगे है. छात्र संगठनों की तैयारी भी जोर पकड़ने लगी है. सभी वोट को लेकर गुणा-भाग करने में लगे गये हैं.
बुधवार को भी विवि में चुनाव की तैयारी काे लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनाने में लगे रहे. चुनाव रेगुलेशन के एक-एक बिंदुआें पर मंथन किया. छात्र नेता कुश पांडे ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. किस कॉलेज में कौन उम्मीदवार होंगे, उन छात्रों का नामों पर विचार किया जा रहा है. उम्मीदवारों के नाम की अंतिम सूची संगठन के वरीय लोग फैसला करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement