भागलपुर: पीरपैंती स्थित हाइस्कूल इशीपुर, बाराहाट में आयोजित जिला बॉक्सिंग टीम चयन प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली बी रानी, शरीन व शाहिना का भी चयन किया गया है. तीनों छात्रएं उर्दू गल्र्स हाइस्कूल, भागलपुर की हैं.
प्रतियोगिता में भागलपुर से आठ छात्रएं व पांच छात्रों का चयन किया गया है. यह टीम छह से सात जून तक कटिहार में आयोजित छठा राज्यस्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी.
उर्दू गल्र्स हाइस्कूल की कोच अर्चना (राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता) तीनों छात्राओं के चयन से उत्साहित हैं. तीनों छात्रओं के टीम में चयन होने पर मुसलिम एजुकेशन कमेटी ने बधाई दी है. यह जानकारी कमेटी के एमइसी डॉ फारुक अली ने दी.