28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू माफियाओं ने ढहायी कोलियरी के सेवानिवृत्त अधीक्षक की झोपड़ी

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के लालकोठी मोहल्ले में मंगलवार सुबह नौ बजे हरवे हथियार के साथ पहुंचे करीब दो दर्जन लोगों ने आसनसोल कोलियरी के सेवानिवृत्त अधीक्षक एसएन ठाकुर की जमीन पर बनी झोपड़ी को ढहा दिया. हालांकि इस दौरान झोपड़ी खाली होने की वजह से कोई घायल नहीं हुआ. घटना की सूचना पर […]

भागलपुर : तातारपुर थाना क्षेत्र के लालकोठी मोहल्ले में मंगलवार सुबह नौ बजे हरवे हथियार के साथ पहुंचे करीब दो दर्जन लोगों ने आसनसोल कोलियरी के सेवानिवृत्त अधीक्षक एसएन ठाकुर की जमीन पर बनी झोपड़ी को ढहा दिया.
हालांकि इस दौरान झोपड़ी खाली होने की वजह से कोई घायल नहीं हुआ. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के पहले ही उक्त सभी अपराधी वहां से भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों और पुलिस का मानना है कि घटना के पीछे किसी भू माफिया का हाथ है जोकि जमीन पर अवैध कब्जा करने और जमीन मालिक पर दहशत बनाने के लिए हथकंडा अपना रहा था.
जमीन के मालिक एसएन ठाकुर ने फोन पर बताया कि उन्होंने उक्त जमीन 25 वर्ष पूर्व खरीदी थी. जमीन की रखवाली के लिए उन्होंने एक वृद्ध के रहने के लिए वहां झोपड़ी बनवा दी थी.
उन्होंने बताया कि इससे पहले कभी न तो उन्हें जमीन खाली करने की धमकी दी गयी, न ही जमीन को बेचने के लिए दबाव बनाया गया. वर्तमान में वह अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में है. दिल्ली से लौटकर वह तातारपुर थाना प्रभारी से मिलकर हुए वारदात पर बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें