Advertisement
वार्डों में दो पाली में सफाई क्यों नहीं शुरू हुई
डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त से पूछा सवाल 27 फरवरी को सामान्य समिति की बैठक में लिया गया था निर्णय भागलपुर : डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सामान्य समिति की बैठक में लिये गये निर्णय को धरातल पर नहीं उतरने पर सवाल उठाया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है […]
डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त से पूछा सवाल
27 फरवरी को सामान्य समिति की बैठक में लिया गया था निर्णय
भागलपुर : डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सामान्य समिति की बैठक में लिये गये निर्णय को धरातल पर नहीं उतरने पर सवाल उठाया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने को लेकर बैठक के तीन दिन बाद ही दो पाली में सफाई कराने का निर्णय हुआ था. अब तक बैठक हुए छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था बदतर हो गयी है.
आंतरिक संसाधन मद के आय-व्यय की मांगी जानकारी: डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा से नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सबके लिए आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण समेत आंतरिक संसाधन मद से दो माह में हुए आय-व्यय की जानकारी मांगी है. वार्ड में भवन विहीन लोगों को आवास निर्माण कराने और शौचालय निर्माण के लिए राशि आवंटित की जा रही है.
कई लाभुकों को अब तक राशि नहीं मिलने से शौचालय का निर्माण नहीं हुआ. बार-बार लाभुक शिकायत लेकर आ रहे हैं. ऐसे में यह जानकारी उपलब्ध कराया जाये कि कितने लोगों को आवास के लिए राशि का भुगतान किया गया है. वार्डवार जानकारी उपलब्ध करायी जाये.
भागलपुर : नगर निगम की ओर से शहर में कूड़ा प्रबंधन को लेकर कोई प्रयास शुरू नहीं हुए हैं. जहां भी डस्टबीन दिये गये हैं, उसका रख-रखाव नहीं किया जा रहा है.
इसे देखते हुए डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने खुद के खर्च से 5000 डस्टबीन खरीदा और अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का अभियान शुरू किया. पहले दिन सोमवार को टोडरमल लेन, बाल सुबोधिनी पाठशाला में 35 परिवारों को डस्टबीन का वितरण किया गया.
साथ ही मारवाड़ी कन्या पाठशाला परिसर में भी डस्टबीन रखा गया. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि सभी घर में दो-दो डस्टबीन दिया गया है, ताकि एक में गीला कचरा और दूसरे में सूखा कचरा रखा जा सके. इससे कचरा प्रबंधन करने में सुविधा होगी और शहर में प्रदूषण का स्तर कम होगा.
उन्होंने बताया कि अपने वार्ड 38 अंतर्गत मुख्य बाजार के सभी दुकानों में एक-एक डस्टबीन रखा जायेगा, ताकि बाजार में कूड़ा-कचरा नहीं फैले और ग्राहक यहां पर शुद्ध वातावरण में खरीदारी कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि नगर आयुक्त अपने वादे पर खरा नहीं उतर रहे हैं. बार-बार वार्ड के लोगों की मांग को देखते हुए डस्टबीन अपने पैसे खरीदना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement