Advertisement
जोगीरा व होली के गीत बज रहे गली-मोहल्लों में
भागलपुर : पूरा शहर होली के उमंग में रंग गया है. हर तरफ होली के गीत बज रहे हैं. बस-ट्रक में जोगीरा और होली के गाने बज रहे हैं. गुरुवार की रात को सम्मत जलाने के लिए लड़के गली-मोहल्ले से लकड़ी और गोइठा जुटा रहे हैं. घर-घर जाकर गीत गाकर गोइठा मांग रहे हैं और […]
भागलपुर : पूरा शहर होली के उमंग में रंग गया है. हर तरफ होली के गीत बज रहे हैं. बस-ट्रक में जोगीरा और होली के गाने बज रहे हैं. गुरुवार की रात को सम्मत जलाने के लिए लड़के गली-मोहल्ले से लकड़ी और गोइठा जुटा रहे हैं.
घर-घर जाकर गीत गाकर गोइठा मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि ये जजमानी तोरे सोने के किवाड़ी चार गोइठा दा. परदेशी ट्रेन और बस से अपने घर चले गये. बुधवार को भागलपुर से मुजफ्फरपुर,पटना आदि जगहों जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ थी. रांची, धनबाद, पूर्णिया जाने वाली बसों में काफी भीड़ थी. देर शाम तक बस स्टैंड में भीड़ देखी गयी. बाजार में काफी भीड़ थी, लोग होली के सामान व कपड़े की खरीदारी कर रहे थे. कार्यालयों में भी होलियाना मूड दिख रहा था.
सबौर : होली के स्वागत में सबौर अपने रंग में रंग गया है. होली को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. सबौर थानाध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग जारी है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगाह है. बुधवार की शाम में बाजार के कई दुकानों पर पुलिस ने दुकानदारों को मजमा नहीं लगाने की हिदायत दी.
भागलपुर : कंपनी बाग स्थित सामुदायिक भवन में विश्वकर्मा बंधुओं की ओर से एफसीसी क्लब के सदस्यों के बीच होली मिलन समारोह हुआ. सदस्यों ने शपथ ली कि नशामुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाया जायेगा. मौके पर क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, अवध शर्मा, सुबोध शर्मा, आलोक शर्मा, पूजन शर्मा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement