जगदीशपुर : लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी प्रखंड में बालू-मिट्टी का अवैध ढंग से खनन रुक नहीं रहा है. शनिवार को भी खनन अधिकारी ने सैनो गांव में अवैध ढंग से मिट्टी खुदाई के काम में लगी दो जेसीबी व पांच ट्रैक्टर जब्त किये. बताया जाता है कि प्रखंड कार्यालय के समीप चल रहे पावर ग्रिड निर्माण कार्य में आपूर्ति के लिए मिट्टी खुदाई की जा रही थी. अवैध ढंग से मिट्टी खुदाई की सूचना मिलने पर जिला खनन पदाधिकारी घनश्याम झा के नेतृत्व में जगदीशपुर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से सभी ट्रैक्टरों व जेसीबी को जब्त कर लिया. तीन ट्रैक्टर चालकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
खनन अधिकारी ने छापेमारी के दौरान देखा कि सैनो गांव में एक तालाब से करीब चार सौ मीटर दूरी पर करीब आठ हजार घन मीटर मिट्टी की खुदाई की गयी है. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक मिथिलेश कुमार सिंह, विकास दास व गुड्डू यादव शामिल हैं. एक अन्य गिरफ्तार व्यक्ति मंतेश कुमार धोरैया थाना क्षेत्र के रंका गांव का रहने वाला है.
मंतेश पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने व पुलिस को धमकी देने का आरोप है. खनन अधिकारी के मुताबिक जब जेसीबी तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लाया जा रहा था तो आरोपित मंतेश ने एक ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए धमकी दी. इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया. जब्त ट्रैक्टरों व जेसीबी को बफर स्टाॅक परिसर में रखा गया है. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि खनन अधिकारी के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.