27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा कक्ष में नोडल अफसर फिर भी नकल, दो छात्रा समेत चार निष्कासित

भागलपुर : विज्ञान की परीक्षा के दौरान एक-दूसरे की कॉपी नकल करने में परीक्षार्थी इस कदर मशगूल हुए कि कक्ष में नोडल अफसर की मौजूदगी का भी उन्हें ध्यान नहीं रहा. कक्ष में पदाधिकारी की उपस्थिति के बीच एक-दूसरे की कॉपी देख वह नकल करते रहे. नतीजन पहली पाली में दो छात्र और दूसरी पाली […]

भागलपुर : विज्ञान की परीक्षा के दौरान एक-दूसरे की कॉपी नकल करने में परीक्षार्थी इस कदर मशगूल हुए कि कक्ष में नोडल अफसर की मौजूदगी का भी उन्हें ध्यान नहीं रहा.
कक्ष में पदाधिकारी की उपस्थिति के बीच एक-दूसरे की कॉपी देख वह नकल करते रहे. नतीजन पहली पाली में दो छात्र और दूसरी पाली में दो छात्रा समेत कुल चार परीक्षार्थी शुक्रवार को निष्कासित किये गये. पहली पाली में गणपतराय सलारपुरिया परीक्षा केंद्र में नोडल अफसर जीवेंद्र झा जांच के लिए पहुंचे थे.
चिट-पुर्चे तो नहीं मिले लेकिन एक कक्ष में बगल में बैठी दो लड़कियां एक-दूसरे की कॉपी देख लिख रही थी. नोडल अफसर ने अपनी उपस्थिति का उन्हें एहसास भी दिलाया. इसके बावजूद वह नकल में तल्लीन रही. आखिरकार वीक्षक ने दोनों छात्रा नेहा और ममता को निष्कासित कर दिया. दूसरी पाली में झुनझुनवाला महिला कॉलेज में दो छात्रों को निष्कासित किया गया. केंद्र पर अभिषेक व अजीत आपस में कॉपी देख लिख रहे थे. दोनों को निष्कासित कर दिया गया.
योगदान नहीं देने पर शिक्षिका से स्पष्टीकरण
मैट्रिक परीक्षा के तीन दिन बीत जाने के बावजूद नाथनगर एसएस बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका द्वारा योगदान नहीं देने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि परीक्षा अधिनियम 1981 के तहत उनसे जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी. योगदान नहीं देने वाले बाकी शिक्षकों की सूची भी तैयार हो रही है.
प्रमंडलीय आयुक्त ने किया निरीक्षण
भागलपुर . मैट्रिक परीक्षा के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने डीइओ फूल बाबू चौधरी के साथ शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. सीएमएस हाइ स्कूल, मोक्षदा व जिला स्कूल में परीक्षा व्यवस्था का उन्होंने मुआयना किया. डीइओ ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हो रही है.
464 ने छोड़ी परीक्षा
जिले के 57 केंद्रों पर शुक्रवार को 464 छात्र-छात्राओं ने विज्ञान की परीक्षा छोड़ दी. पहली पाली में 282 तो दूसरी में 182 अनुपस्थित रहे.
80 अंक की परीक्षा, किसी को आसान, किसी के लिए रही भारी विज्ञान की परीक्षा 80 अंक की हुई. इसमें 40 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे. पहली पाली में पूछा गया पुष्प का कौन सा भाग फल बनाता है तो दूसरी पाली में पूछा गया पुष्प का कौन सा भाग परागकण बनाता है? जानने वालों बच्चों के लिए प्रश्न आसान तो कमजोर ने कहा भारी थे प्रश्न. नीतू व गुड्डी ने कहा प्रश्न आसान थे.
प्रश्न वायरल होने की अफवाह : विज्ञान के प्रश्न वायरल होने की अफवाह दिन भर तैरती रही. परीक्षा देकर निकले बच्चों नेे कहा रोज यही अफवाह सुनते हैं.
जब बच्चे कक्ष में प्रवेश कर जाते हैं इसके बाद ही प्रश्न वायरल होते हैं. उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं.आज से एक साथ नहीं जायेंगे प्रश्न : बोर्ड ने नया निर्देश जारी किया है. शनिवार से दोनों पालियों में दो बार प्रश्न पत्र जायेंगे. यानी एक साथ प्रश्न पत्र नहीं भेजे जायेंगे. मजिस्ट्रेट को दो बार बैंक आकर प्रश्न पत्र लेकर केंद्रों पर पहुंचाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें