भागलपुर : बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए एक नया टैरिफ प्लान लाया है. यह नया स्पेशल टैरिफ वाउचर प्रीपेड मोबाइलधारकों को 999 रुपये में मिलेगा. इसमें सभी नेटवर्क कंपनियों पर असीमित कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही अनलिमिटेड थ्री-जी डाटा मिलेगा. इसके अलावा मोबाइलधारकों को रोजाना 100 एसएमएस करने को मिलेगा.
बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को छह माह की वैधता मिलेगी. वहीं सिम की वेलिडिटी 365 दिन की होगी. बीएसएनएल अधिकारी के अनुसार प्लान की वैधता समाप्त होने के बाद मोबाइलधारकों को 60 पैसा प्रति मिनट कॉलिंग की सुविधा मिलती रहेगी. बीएसएनएल ने एक और नया प्लान 949 रुपये का लाया है, जिसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग सहित एक जीबी डाटा रोजाना मिलेगा. साथ में 100 एसएमएस रोजाना दिया जायेगा. इस प्लान की वैधता 365 दिन तक के लिए है.
बीएसएनएल ने मिनी पैक भी लेकर आया है. सात रुपये के स्पेशल प्लान पर एक जीबी डाटा एक दिन के लिए मिलेगा. 13 रुपये में दो जीबी डाटा मिलेगा. वैधता एक दिन की रहेगी. बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को फ्री में सिम दे रहा है. 31 मार्च तक सिम लिया जा सकता है.