कहलगांव : मालदा डिवीजन से ‘बी’ ग्रेड प्राप्त कहलगांव रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं की घोर कमी हो रही है. रोजाना मालदा मंडल को करोड़ का राजस्व देने वाले इस कमाऊ स्टेशन का रेल प्रशासन उपेक्षा कर रहा है. पिछले 15 दिनों से मात्र एक युटीएस काउंटर( अनारक्षित टिकट प्रणाली) चालू रहने से सुबह में पीक ऑवर में टिकट लेने के लिए रेल यात्रियों में मारामारी की स्थिति बनी रहती है. गिरते-पड़ते टिकट लेकर भागते ट्रेन को पकड़ना पड़ता है, तो ट्रेन ही छूट जाती हैं.
कामर्शियल विभाग में स्टॉफ की कमी से तीन टिकट काउंटर से महज एक ही काउंटर काम कर रहा है. इस स्टेशन से रोजाना करीब चार हजार रेल यात्री सफर करते हैं, लेकिन सिंगल काउंटर के कारण अत्यधिक भीड़ रहने से यात्रियों, विशेषकर महिलाओं व सीनियर सिटीजन को टिकट लेने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है.