21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 दिन में तीन बार जला मोटर, पानी के लिए पड़ोसी के भरोसे हैं वार्ड के लोग

हाल मेयर के वार्ड का भागलपुर : मेयर सीमा साहा के वार्ड 50 में 20 दिन में तीसरी बार मोटर जलने से वार्डवासियों में हाहाकार मच गया है. यहां के अधिकतर लोग पास-पड़ोस के भरोसे पानी लेने को विवश हैं. फिर भी पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. नगर निगम बेपरवाह है. […]

हाल मेयर के वार्ड का

भागलपुर : मेयर सीमा साहा के वार्ड 50 में 20 दिन में तीसरी बार मोटर जलने से वार्डवासियों में हाहाकार मच गया है. यहां के अधिकतर लोग पास-पड़ोस के भरोसे पानी लेने को विवश हैं. फिर भी पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. नगर निगम बेपरवाह है. इससे लोगों के बीच आक्रोश है.
13 हजार की आबादी को होती है जलापूर्ति : वार्ड 50 के मानिक दुर्गा मंदिर परिसर स्थित बोरिंग से मानिकपुर, महमदाबाद, मोहद्दीनगर, कमलनगर, वारसलीगंज आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति होती है. लोगों का कहना है कि इसी परिसर में एक पुराना बोरिंग भी है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है. नया बोरिंग होने पर पुराने बोरिंग से जलापूर्ति रोक दिया गया.
बोरिंग नया, मोटर व पाइप पुराना : डेढ़ वर्ष पहले जब नया बोरिंग चालू किया, इसमें मोटर व पाइप पुराना ही लगाया गया. इसी कारण बार-बार मोटर जलने की समस्या आ रही है. इतना ही नहीं 76 फीट पर पानी है, लेकिन पाइप 80 फीट पर ही दिया गया है. कम दूर तक पाइप रहने पर पानी तुरंत सूख जाता और मोटर जल जाता है.
डिप्टी मेयर ने किया निरीक्षण, दिया आश्वासन
डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने आकर खुद स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने दो दिन में स्थायी व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि यहां पर नया मोटर लगेगा और पाइप भी बढ़ाया जायेगा. इसके बाद मोटर नहीं जलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें