हंगामा. एनएच-80 पर हुई घटना, भीड़ में घुसे असामाजिक तत्व, चालकों से की मारपीट
Advertisement
हादसे में मौत के बाद रणक्षेत्र बना सबौर उपद्रव, लूटपाट, आठ ट्रक फूंके, लाठीचार्ज
हंगामा. एनएच-80 पर हुई घटना, भीड़ में घुसे असामाजिक तत्व, चालकों से की मारपीट भागलपुर : कृषि विश्वविद्यालय के नाइट गार्ड के 23 वर्षीय पुत्र धनंजय यादव की मौत शुक्रवार शाम करीब छह बजे सबौर पीएचसी के सामने एनएच 80 पर हाइवा के पिछले पहिये की चपेट में आने से हो गयी. घटना के कुछ […]
भागलपुर : कृषि विश्वविद्यालय के नाइट गार्ड के 23 वर्षीय पुत्र धनंजय यादव की मौत शुक्रवार शाम करीब छह बजे सबौर पीएचसी के सामने एनएच 80 पर हाइवा के पिछले पहिये की चपेट में आने से हो गयी. घटना के कुछ देर बाद घटनास्थल पर कुछ असामाजिक तत्व जुट गये. उन्होंने करीब तीन दर्जन ट्रकों में लूटपाट कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया. लूटपाट के बाद करीब सात बजे असामाजिक तत्वों ने एक-एक कर आठ ट्रकों में आग लगा दी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने कई पत्रकारों के साथ भी मारपीट और लूटपाट की.
दो बार किया लाठीचार्ज : घटना के बाद मौके पर पहुंची सबौर पुलिस पर लोगों ने रोड़बाजी कर उन्हें खदेड़ दिया. दलबल के साथ पहुंचे सैफ और पुलिस लाइन के जवानों को स्थिति काबू में करने के लिए दो बार लाठीचार्ज करना पड़ा.
हादसे में मौत…
मृतक धनंजय यादव चंदेरी गांव निवासी दिनेश यादव का पुत्र था. धनंजय ने दो माह पूर्व ही रानी तालाब की रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह किया था.
इवनिंग वाक को निकला था धनंजय
परिजनों के मुताबिक शुक्रवार शाम धनंजय अपने घर से टहलने के लिए निकला था. कहलगांव की तरफ से पत्थर लोड कर आ रहे एक बेलगाम हाइवा ट्रक ने उसे पीछे से कुचल दिया. हालात बेकाबू होता देख मौके पर सदर एसडीओ सुहर्ष भगत, डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर, सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर समेत जीरोमाइल, तिलकामांझी, बरारी, गोराडीह, घोघा, यातायात टीओपी समेत करीब एक दर्जन थानाध्यक्ष और पुलिस को लगाया गया.
प्रभात खबर के छायाकार के साथ िकया दुर्व्यवहार, लूट लिया कैमरा
पुलिस पर भी लोगों ने की रोड़ेबाजी, खदेड़ा
बीएयू कर्मी का पुत्र था मृतक धनंजय यादव
11.17
बजे रात में ट्रक के नीचे से निकाला गया शव
06
घंटे जाम रहा एनएच
12.00 बजे शव लाया गया मेिडकल कॉलेज, हुआ पोस्टमार्टम, परिजनों को सौंपा
04 दमकल आग पर काबू पाने के लिए पहुंची घटनास्थल पर
08 थानेदार, सैप जवान लाठी पार्टी के साथ पहुंचे वरीय अधिकारी, देर रात तक जुटे रहे
असामाजिक तत्वों ने वारदातों को अंजाम दिया है. इन लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया. शव का देर रात ही पोस्टमार्टम करा दिया गया.
मनोज कुमार, एसएसपी, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement