भागलपुर : भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) और जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास प्रशिक्षण की गतिविधि तेज कर दी गयी. चार दिन पूर्व योजना के लिए राशि आवंटन को मंजूरी के बाद जिला कौशल विकास के अधिकारी ने दोनों जेलों का जायजा लिया. इसके लिए जेल प्रबंधन को प्रशिक्षण लेने के इच्छुक लोगों की सूची बनाकर देने को कहा. जेल प्रबंधन के मुताबिक कौशल विकास के अधिकारी ने जेल का जायजा लेते हुए जेल में मौजूद यंत्रों/इक्विपमेंट का ब्योरा लिया है. सभी इच्छुक बंदियों की सूची बनाने को कहा है. प्रबंधन के मुताबिक दो सप्ताह में कार्यक्रम के शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है. जल्द ही इसके लिए तिथि तय कर इसकी घोषणा की जायेगी. योजना के तहत सरकार ने राज्य भर के जेल प्रबंधन को पांच हजार से अधिक बंदियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य दिया है.
BREAKING NEWS
कौशल विकास के अधिकारी ने लिया जेल का जायजा, प्रशिक्षण के इच्छुकों की सूची बनाने में जुटे जेलर
भागलपुर : भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा (कैंप जेल) और जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास प्रशिक्षण की गतिविधि तेज कर दी गयी. चार दिन पूर्व योजना के लिए राशि आवंटन को मंजूरी के बाद जिला कौशल विकास के अधिकारी ने दोनों जेलों का जायजा लिया. इसके लिए […]
तीन माह के कोर्स में हर दिन चार घंटे होगी क्लास, बंदियों को थ्योरी और प्रैक्टिकल का दिया जायेगा प्रशिक्षण
दो सप्ताह में तिथि तय होने की संभावना, कार्यक्रम के फाउंडेशन का काम शुरू
चार घंटे की क्लास में थ्योरी और प्रैक्टिकल : कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इच्छुक बंदियों को हर रोज चार घंटे की क्लास का आयोजन किया जायेगा, जिसमें थियोरी और प्रैक्टिकल दोनों तरीके से प्रशिक्षण दिया जायेगा. योजना में खासकर खेती-गृहस्थी से संबंधित कौशल विकास करना है. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन महीने के लिए चलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement