निर्णय. प्रमंडलीय सभागार में स्मार्ट सिटी लिमिटेड निदेशक मंडल की बैठक
Advertisement
भागलपुर : में बनेंगे तीन फ्लाइ ओवर
निर्णय. प्रमंडलीय सभागार में स्मार्ट सिटी लिमिटेड निदेशक मंडल की बैठक पुराना टाउन हॉल टूटेगा, श्रीफोर्ट ऑडिटोरियम जैसा बनेगा नया हॉल टाउन हॉल, कूड़ा निस्तारण, रिवर फ्रंट व फ्लाइओवर पर चर्चा भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल की गुरुवार को प्रमंडलीय सभागार में बैठक हुई. इसमें पीडीएमसी को तीन सप्ताह के अंदर […]
पुराना टाउन हॉल टूटेगा, श्रीफोर्ट ऑडिटोरियम जैसा बनेगा नया हॉल
टाउन हॉल, कूड़ा निस्तारण, रिवर फ्रंट व फ्लाइओवर पर चर्चा
भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल की गुरुवार को प्रमंडलीय सभागार में बैठक हुई. इसमें पीडीएमसी को तीन सप्ताह के अंदर सर्वे करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा शहर में तीन फ्लाइओवर बनाने का निर्णय लिया गया. दो लेन के फ्लाइओवर की 25 करोड़ की लागत होगी. जहां-जहां सड़कें नहीं बन पायेंगी, वहां पर फ्लाइओवर बनाने की बात कही गयी. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जगह-जगह फ्लाइओवर का निर्माण होगा.
कंपनी 135 करोड़ रुपये फ्लाइओवर पर खर्च करने के लिए कह रही है. बोर्ड अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त राजेश शर्मा के नेतृत्व में बोर्ड ने शहर के टाउन हॉल को तोड़ कर दिल्ली के श्रीफोर्ट ऑडिटोरियम जैसा हॉल बनाने पर सहमति दी. नये टाउन हॉल में स्मार्ट सिटी कंपनी का आधुनिक कार्यालय होगा और कांफ्रेंस रूम भी बनेगा.
भवन निर्माण निगम को 18 करोड़ की लागत से नये टाउन हॉल को बनाने की जिम्मेवारी मिल सकती है. इसके अलावा कंपनी के एक्सपर्ट पीडीएमसी को कूड़ा निस्तारण प्लांट, रिवर फ्रंट व शहर में कई जगहों पर फ्लाइओवर निर्माण करने का टास्क दिया गया. अगले महीने की बैठक में तमाम चीजों पर अंतिम निर्णय लिये जायेंगे. दो से तीन महीने में तमाम काम दिखने लगेंगे. मौके पर डीएम आदेश तितरमारे, मेयर सीमा साह, नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा, एसएसपी मनोज कुमार, आयुक्त के सचिव सुभाष झा, उप निदेशक जनसंपर्क बिंदुसार मंडल आदि उपस्थित थे.
यह भी निर्देश दिये गये
कंपनी अधिनियम 2013 के तहत कंपनी का पैडअप कैपिटल 10 लाख निर्धारित किया गया.
ई निविदा की प्रक्रिया लागू की जायेगी.
निगम में सीओ, सीएफओ की नियुक्ति के स्वीकृति पर विचार हुआ.
पूर्व में खरीदे गये बायो टॉयलेट, डस्टबीन, सीसीटीवी, एलइडी लाइट का रखरखाव ठीक से किया जाये.
स्मार्ट सिटी कंपनी की वरीयता वाली योजनाएं जिन पर चर्चा हुई
रिवर फ्रंट
योजना: 9.5 किमी के बरारी से चंपानगर तक रिवर फ्रंट पर 108 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह रिवर फ्रंट कोलकाता हुगली नदी, उत्तर प्रदेश गोमती नदी की तर्ज पर तैयार होगा. कोलकाता की टीकेजी कंपनी ने बोर्ड के सामने प्रेजेंटेशन दिया. गंगा के किनारे छठ घाट को भी योजना में शामिल किया जायेगा.
काम: पीडीएमसी 20 नक्शों के साथ सर्वे कर रही है. सर्वे टीम के पास 1977 का नक्शा है. इनमें अवैध निर्माण चिह्नित हो रहे हैं. वृक्ष की कटाई नहीं होगी. जेकेजी कंपनी ने हुगली नदी के रिवर फ्रंट पर काम किया था. इस कंसलटेंसी से डाटा मिलने पर तकनीकी अध्ययन शुरू होगा.
आगे क्या होगा : कमिश्नर ने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन की टीम के साथ जमीन का सर्वे करें. गंगा किनारे की जमीन प्रशासन की है तथा उनसे जमीन का स्मार्ट सिटी को मिलना है.
टाउन हॉल
योजना: नये सिरे से 8 करोड़ रुपये में टाउन हॉल बनेगा. इसको दिल्ली के श्री फोर्ट ऑडिटोरियम की तर्ज पर विकसित करेंगे. हॉल में 1056 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.
आगे क्या होगा : टाउन हॉल को तोड़ने व उसके बदले नये निर्माण को लेकर पूरा खाका पीडीएमसी तैयार करेगा. अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा.
ट्रैफिक लाइट
योजना: शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाना है. तिलकामांझी चौक पर लाइट लगाया गया है.
आगे क्या होगा : बाइपास शुरू होने के बाद सड़कों पर ट्रैफिक सर्वे होगा. सर्वे के बाद ट्रैफिक लाइट पर भी काम होगा.
कूड़ा निस्तारण
योजना : प्रोसेसिंग प्लांट बनाया जायेगा. जिसमें शहरी क्षेत्र से गीला व सूखा कचरा उठाया जायेगा. दोनों प्रकार के कचरे के लिये अलग-अलग प्रोसेसिंग प्लांट होंगे.
आगे क्या होगा : दो-दो कूड़ादान गली के लिये हरा व सूखा के लिये नीला डस्टबीन लगायें. प्रोसेसिंग प्लांट से 86 हजार घरों को फायदा होगा. प्रथम चरण में वार्ड -1, 2, 3, 38 व 50 में उक्त डस्टबीन लगाये जायेंगे. सूखा कूड़ा प्रोसेसिंग सेंटर बरारी हनुमान घाट में बनेगा. इसकी एक माह में निविदा होगा और छह माह बाद काम शुरू होगा. प्रोसेसिंग प्लांट कनकैथी में होगा. इस पर 34 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा 12 एकड़ की जमीन का पूर्व में भी प्रस्ताव गया था, इस पर भी राजस्व शाखा को जांच करने के लिये कहा गया. संयंत्र से निकलनेवाले खाद को किसानों को रियायती दर पर दिया जायेगा.
हैरिटेज स्पॉट
योजना: एेतिहासिक स्थल के चारों ओर सौंदर्यीकरण होगा. डिस्प्ले बोर्ड से एक से दो मिनट की ऐतिहासिक जानकारी दी जायेगी. स्कूल के बच्चों को घुमाया जायेगा. वीडियो और ऑडियो रहेगा.
आगे क्या होगा : इसको लेकर इतिहास विभाग से संपर्क किया जा रहा है. प्रथम चरण में 20 स्थलों को लिया जायेगा. दूसरे चरण में आगे कार्य होगा. इतिहास विभाग के साथ मिलकर होगा.
स्मार्ट फूड सिटी
योजना: वेंडिंग जोन तर्ज पर सैंडिस, लाजपत पार्क के किनारे-किनारे फुटपाथ पर बनेगा.
आगे क्या होगा : स्मार्ट पार्क व वेंडिंग जोन बनेगा, वहां पर ठेला व रिक्शा उपलब्ध कराया जायेगा.
बस स्टैंड
योजना: गुजरात के जीबीएनएल के डिजाइन पर बस स्टैंड का निर्माण होना है. इसके अलावा बैटरी चालित बस का परिचालन होगा.
आगे क्या होगा : पीडीएमसी को बस स्टैंड के बारे में खाका तैयार करने के लिए कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement