मंगलवार को स्वच्छता सर्वे की दूसरी टीम करेगी स्थल निरीक्षण, लेगी रिपोर्ट
Advertisement
शौचालय के स्थान व लाभुक की तस्वीर के साथ मांगी रिपोर्ट
मंगलवार को स्वच्छता सर्वे की दूसरी टीम करेगी स्थल निरीक्षण, लेगी रिपोर्ट इसके बाद आयेगी तीसरी टीम जो शहर के लोगों से लेगी फीडबैक भागलपुर : स्वच्छता सर्वे 2018 को लेकर दिल्ली से आयी सर्वे टीम ने दूसरे दिन शनिवार को भी निगम से स्वच्छता को लेकर निगम के आय के स्रोत, कूड़ेदान और कूड़ा […]
इसके बाद आयेगी तीसरी टीम जो शहर के लोगों से लेगी फीडबैक
भागलपुर : स्वच्छता सर्वे 2018 को लेकर दिल्ली से आयी सर्वे टीम ने दूसरे दिन शनिवार को भी निगम से स्वच्छता को लेकर निगम के आय के स्रोत, कूड़ेदान और कूड़ा की स्थिति, डोर टू डोर कूड़े का उठाव आदि के कागजात लिये. निगम के होल्डिंग के बारे में जानकारी के अलावा सर्वे टीम ने कई और जानकारी ली .सर्वे टीम को निगम की ओर से बनाये गये नोडल पदाधिकारी सह सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव ने कागजात उपलब्ध कराये.
सर्वे टीम ने निगम क्षेत्र में बनाये गये शौचालय के बारे में जानकारी ली. साथ ही जिनके घर शौचालय बनाये हैं उस घर में सदस्य की तस्वीर के साथ रिपोर्ट मांगी गयी. सोमवार तक दूसरी टीम के आने की संभावना है. इस टीम के जाने के बाद दूसरी टीम शहर के सभी क्षेत्र का स्थल निरीक्षण करेगी. इसके बाद तीसरी टीम शहर के लाेगों से फीडबैक लेगी.
सर्वे टीम ने निगम से मांगा ये कागजात
डोर टू डाेर कूड़ा उठाव की वर्तमान स्थिति
डोर टू डोर कूड़ा का उठाव सौ प्रतिशत हो रहा है कि नहीं
आउटसाेर्सिंग है या नहीं
शहर में कितना प्रतिशत सफाई हो रहा है
डोर-टू डोर कूड़ा उठाव के लिए लोगों को आपने जागरूक किया या नहीं
वार्ड में सफाई कर्मियों की क्या है स्थिति
शहर मुख्य मार्ग में कूड़ा इधर से उधर न फेंक कर एक जगह सभी दुकानदार कूड़ा गिराये इसके लिए लोगों को जागरूक किया है कि नहीं
रात में सफाई व्यवस्था की क्या स्थिति है, रात को सड़क पर झाडू लगता है कि नहीं
होल्डिंग टैक्स, पानी, कितने गाड़ी से कूड़ा उठाव हो रहा है जिसमें जीपीएस सिस्टम लगा गया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement