भागलपुर: शिव नारायणपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी राजा राम पासवान का पुत्र सूरज पासवान अब जिंदा नहीं रहना चाहता. वह अपनी प्रेमिका के पास जाना चाहता है. पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. वह जैसे ही होश में आया, उपस्थित पुलिसकर्मियों से उनके आग्नेयास्त्र की मांग की और कहा कि अब वह जिंदा रहना नहीं चाहता. वह खुद को गोली मार कर खत्म कर लेगा.
सूरज ने बताया कि वह बचपन से शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी राम विलास ठाकुर की बेटी रेशम से प्यार करता था. मध्य विद्यालय रामपुर के बाद दोनों राम सुंदर उच्च विद्यालय रामपुर साथ-साथ पढ़े. दोनों ने मैट्रिक की परीक्षा भी एक ही सेंटर से दी. रिजल्ट आने वाला था, इस बीच दोनों ने विशनपुर की तथाकथित चाची रीना देवी के यहां शादी कर दी. शादी के बाद रेशम का भाई नाराज हो गया. वह दोनों की हत्या कर देना चाहता था.
इस बीच रेशम ने जहर खाकर आत्महत्या करने की बात की. दोनों ने शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर जहर की टिकिया खा ली. जहर खाने के बाद दोनों को उल्टी शुरू हुई. इसके बाद वह खुद को अस्पताल में पाया. उसे पता चला कि रेशम की मौत हो गयी है. सूरज ने कहा कि जब रेशम इस दुनिया में नहीं है तो उसके जीने का भी कोई औचित्य नहीं. बता दें कि पुलिस ने उसे हथकड़ी लगा कर उसकी निगरानी कर रही है. चिकित्सक के अनुसार वह खतरे से बाहर है.