कुमार गौरव उर्फ बाबा का गुरु मुक्का यादव उर्फ मुरारी भी गिरफ्तार, मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में 2015 में हुई हत्या का प्राथमिक अभियुक्त है मुक्का
Advertisement
बबरगंज थाना, मोजाहिदपुर थाना और चीता दल ने पांच जगहों पर की संयुक्त छापेमारी, चार जगहों से हुई गिरफ्तारी
कुमार गौरव उर्फ बाबा का गुरु मुक्का यादव उर्फ मुरारी भी गिरफ्तार, मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में 2015 में हुई हत्या का प्राथमिक अभियुक्त है मुक्का भागलपुर : बाबा गिरोह के आतंक से परेशान भागलपुर पुलिस ने बबरगंज समेत हबीबपुर और मोजाहिदपुर क्षेत्र में छापेमारी कर गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार देर […]
भागलपुर : बाबा गिरोह के आतंक से परेशान भागलपुर पुलिस ने बबरगंज समेत हबीबपुर और मोजाहिदपुर क्षेत्र में छापेमारी कर गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार देर रात बबरगंज समेत मोजाहिदपुर, हबीबपुर, मधुसूदनपुर और चीता दल पुलिस ने पांच जगहों पर संयुक्त छापेमारी की. इसमें चार जगहों पर पुलिस को सफलता हाथ लगी. गिरफ्तार लोगों में हबीबपुर क्षेत्र के ऊपर गंगटी निवासी मुक्का यादव उर्फ मुरारी समेत महेशपुर मढ़वा स्थान निवासी करका यादव और टुनटुन यादव और अलीगंज रोशनचक से एक नाबालिग को उनके घर से गिरफ्तार किया.
बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि मुक्का यादव मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला बगीचे में 2015 में अजीत साह हत्याकांड का मुख्य आरोपित था. वहीं अन्य तीन मनीष अपहरण कांड के आरोपित हैं. गिरफ्तार चारों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
देर रात छापेमारी कर आरोपितों को घर से उठाया
बमबाजी के बाद दहशत में परिवार
दर्ज नहीं करायी प्राथमिकी
अलीगंज सब्जी मंडी स्थित दुर्गा स्थान के ठीक सामने जिस डाॅ पवन शेखर के घर पर बमबाजी की गयी वह इतने दहशत में हैं कि अपने घर से बाहर तक नहीं निकल रहे. शुक्रवार को डाॅ पवन शेखर लेक्चर के लिए विश्वविद्यालय तक नहीं गये. डाॅ पवन ने बताया कि उनसे न तो रंगदारी मांगी गयी और न ही कोई धमकी दी गयी, इसलिए प्राथमिकी दर्ज करवा कर अपने परिवार को खतरे में नहीं डाल सकते. उन्होंने बताया कि बमबाजी करनेवाले को भी नहीं देखा है.
रूई व्यवसायी को भी पिस्टल सटाकर मांगे थे 50 हजार
बबरगंज थाना क्षेत्र में बमबाजी करनेवाले बाबा गिरोह ने सोमवार को अलीगंज कटघर और कोचिंग सेंटर के गेट पर बमबाजी करने से एक दिन पूर्व हुसैनाबाद स्थित एक रूई व्यवसायी को पिस्टल सटाकर 50 हजार रुपये समेत गिरोह के सभी सदस्य को एक-एक रजाई देेने, नहीं तो दुकान को बम से उड़ाने और गोली मार देने की धमकी दी थी. पीड़ित व्यवसायी अशोक प्रसाद साह ने बताया कि रविवार को बाबा अपने छह सदस्यों के साथ दुकान पर पहुंचा था. इसके बाद उसने 50 हजार रुपये देने और सभी सदस्यों को एक-एक रजाई देने की बात कही. नहीं देने पर उसने गोली मारने और दुकान को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली. यह कहते हुए व्यवसायी फफक पड़ा और कहने लगा कि वह छोटा-मोटा व्यवसायी कहां से इतने पैसे देगा. उसने बताया कि इस बात को लेकर उसने बबरगंज पुलिस के पास भी गुहार लगायी पर उसकी फरियाद नहीं सुनी गयी. वहीं व्यवसायी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम बाबा अपने साथियों के साथ उनकी दुकान के आसपास मोटरसाइकिल पर घूम रहा था. इसके बाद उन्होंने डर से दुकान बंद कर दी और घर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement