सन्हौला : मानव शृंखला के आयोजन को लेकर शुक्रवार को बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्यादातर मुखिया व पंसस नहीं पहुंचे. 18 में से सिर्फ चार पंचायतों के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने ही भाग लिया. प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र भगत, फाजिलपुर सकरामा पंचायत की मुखिया रानी देवी, अमडंडा पंचायत की मुखिया प्रियंका भारती सहित कई मुखियाओं ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर इस मानव शृंखला कार्यक्रम का हमलोग विरोध करेंगे.
प्रमुख सुषमा देवी ने बताया कि हमलोग सरकार के इस कार्यक्रम का विरोध करते हैं, इसलिए बैठक में शामिल नहीं हुए. बैठक में बीडीओ ने बताया कि सन्हौला प्रखंड क्षेत्र में कुल 23 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनेगी. बैठक में सन्हौला की मुखिया झरना देवी, वर्तिका राज, सुलेखा देवी, पंचायत समिति सदस्य गोपाल मंडल, मनोज झा आदि मौजूद थे.