भागलपुर : तिलकामांझी चौक के समीप गुरुवार सुबह दस बजे करीब एक दर्जन छात्रों ने एक फुटकर दुकानदार को पकड़ लिया. और उसे पीटते हुए थाना लेकर पहुंच गये. छात्रों का आरोप था कि उक्त दुकानदार बुधवार देर शाम उनका मोबाइल लेकर भाग गया था. जिसके बाद वह रात से ही उक्त दुकानदार की खोजबीन कर रहे थे. सहरसा के रहने वाले छात्र पंकज कुमार यादव ने बताया कि वह तिलकामांझी में किराये पर कमरा लेकर मैट्रिक की तैयारी कर रहा है. बुधवार शाम वह चौक पर एक फुटकर दुकान पर मोजा खरीदने गया था. खरीदारी कर जब वह वापस अपने कमरे पर लौटा तो उसे याद आया कि उसका स्मार्ट फोन फुटकर दुकान पर ही छूट गया है. जब वह वापस दुकान पर अपनी मोबाइल लेने के लिए पहुंचा तो दुकानदार अपने ठेले को लेकर वहां से भाग चुका था.
गुरुवार सुबह वह अपने एक दर्जन साथियों के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गया जहां दुकानदार अपने ठेले को लगाता था. वहीं सुबह करीब 10 बजे दुकानदार के आते ही छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे थाना लेकर आ गये. जहां दुकानदार ने अपने परिवार की कसम खाकर मोबाइल नहीं लेने की बात कही. वहीं छात्रों द्वारा किसी की भी तरह की लिखित शिकायत नहीं होने पर दुकानदार को छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रों द्वारा थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. लिखित शिकायत नहीं होने के बाद उक्त छात्रों ने मोबाइल गुम हो जाने का आवेदन दिया. इसके बाद दुकानदार को छोड़ दिया गया.