पंचायतों के खाते की जांच हो रही, मिलेगा सृजन कनेक्शन, तो होगी प्राथमिकी
Advertisement
बिहपुर प्रखंड के कागजात तैयार करने में जुटे बीडीओ, आज या कल दर्ज होगी प्राथमिकी
पंचायतों के खाते की जांच हो रही, मिलेगा सृजन कनेक्शन, तो होगी प्राथमिकी भागलपुर : सृजन घोटाले को लेकर पंचायत स्तर कर कार्रवाई जारी है. जांच का दायरा ग्रासरूट तक ले जाया जा रहा है. इस क्रम में जहां-जहां सृजन कनेक्शन मिल रहा, वहां पर प्राथमिकी की तैयारी शुरू हो रही है. ज्ञात हो कि […]
भागलपुर : सृजन घोटाले को लेकर पंचायत स्तर कर कार्रवाई जारी है. जांच का दायरा ग्रासरूट तक ले जाया जा रहा है. इस क्रम में जहां-जहां सृजन कनेक्शन मिल रहा, वहां पर प्राथमिकी की तैयारी शुरू हो रही है. ज्ञात हो कि जिले के कुल 16 प्रखंडों में से आठ में अभी जांच चल रही है. इसमें से चार की जांच पूरी हो गयी है.
अब तक सात प्रखंडों में मामला दर्ज. हालांकि जांच प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी मिलने पर सात प्रखंडों में मामला दर्ज हो चुका है. इसी कड़ी में बिहपुर प्रखंड में जांच का काम पूरा हो गया है और सृजन कनेक्शन के तहत बीडीओ की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है. इसे लेकर बिहपुर के बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की अंतिम दौर की तैयारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बीडीओ को कागजात दुरुस्त करने को कहा गया है. इसे लेकर बीडीओ ने डीएम के आदेश पर कागजात दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है. उम्मीद है कि बुधवार या गुरुवार को इस मामले में कोतवाली में मामला दर्ज हो जायेगा.
कहते हैं बीडीओ. बीडीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी करायी जायेगी. कागजात की व्यवस्था की जा रही है. इसे उपलब्ध करा दिया जायेगा.
यह थी पुलिस की आपत्ति. पासबुक व बैंक विवरणी की छायाप्रति दी गयी थी. बैंक विवरणी के आधार पर मामले की आगे की जांच नहीं हो सकती है. मामला हाइ प्रोफाइल होने के कारण प्राथमिकी दर्ज करते वक्त एक-एक कागजात स्पष्ट होने चाहिए. सीबीआइ के अधिकारी पूर्व में हुए एफआइआर पर कई तरह के सवाल उठा चुके हैं. उन सवालों का जवाब पूरा होने पर ही आगे कोई प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश हैं.
प्रखंड, जिसके दर्ज हुए हैं मामले
सन्हौला : 23 करोड़
गोराडीह : 4 करोड़
शाहकुंड : 8 करोड़
पीरपैंती : 9 करोड़
जगदीशपुर : 8 करोड़ 88 हजार
कहलगांव : 13 करोड़
नवगछिया : 3 करोड़ 27 लाख से अधिक
जिन प्रखंडों में हो चुकी खाता जांच
गोराडीह, खरीक, बिहपुर, इस्माइलपुर.
इन प्रखंडों में चल रही जांच
प्रखंड कुल पंचायत शेष जांच
गोपालपुर 9 2
नवगछिया 10 1
नारायणपुर 11 5
पीरपैंती 29 2
कहलगांव 28 7
सबौर 14 4
नाथनगर 14 4
सुलतानगंज 19 3
बिहपुर बीडीओ को कागजात ठीक करने को कहा गया है. ठीक कागजात मिलने पर मुकदमा होगा.
मनोज कुमार, एसएसपी, भागलपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement