मानव शृंखला को लेकर तैयारी शुरू
Advertisement
स्कूल-कॉलेजों से मांगी छात्रों की सूची
मानव शृंखला को लेकर तैयारी शुरू डीआरडीए में डीडीसी ने की बैठक भागलपुर : मानव शृंखला की तैयारी में शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक जुट गया है. डीडीसी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में डीआरडीए में गुरुवार को कॉलेजों और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ बैठक हुई. डीडीसी ने 21 जनवरी को बनने […]
डीआरडीए में डीडीसी ने की बैठक
भागलपुर : मानव शृंखला की तैयारी में शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक जुट गया है. डीडीसी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में डीआरडीए में गुरुवार को कॉलेजों और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ बैठक हुई. डीडीसी ने 21 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला की तैयारी के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिये. बैठक में उपस्थित डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि स्कूल और कॉलेज से विद्यार्थियों की सूची मांगी गयी है. शृंखला में सभी बच्चों को शामिल करने के साथ स्कूलों को इसका डेमो करवाने के लिए भी कहा गया है. इस दौरान प्रभात फेरी निकाली जायेगी.
डीआरडीए में आज बैठक करेंगे निदेशक : मानव शृंखला को लेकर भागलपुर जिले के नोडल अफसर बनाये गये डायरेक्टर जनशिक्षा विनोदानंद झा डीआरडीए में शुक्रवार को भागलपुर और बांका के जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के अलावा विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. डायरेक्टर बैठक कर मानव शृंखला की तैयारी को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देंगे.
एसएम कॉलेज की छात्राओं ने ली शपथ
बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के विरोध में एसएम कॉलेज में कला जत्था के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक कर संदेश दिया. कार्यक्रम में डीइओ फूल बाबू चौधरी भी शामिल हुए. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने दहेज प्रथा के विरोध में शपथ ली. अविवाहित शिक्षिकाओं ने भी शपथ ली. एसएम कॉलेज की प्रिंसिपल अर्चना ठाकुर समेत अन्य शिक्षिकाएं समारोह में मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement