भागलपुर: तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक के बीच बुधवार से अलकतरा की सड़क बननी शुरू होगी, बशर्ते प्लांट की मशीन ठीक हो जाये. उक्त जानकारी एनएच के इंजीनियर ने दी.
उन्होंने बताया कि हवाई मार्ग से मशीन का गरम फीता अहमदाबाद से पटना पहुंच गया है. बुधवार सुबह तक सड़क मार्ग से भागलपुर पहुंच जायेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को ही प्लांट की मशीन का गरम फीता (जिस पर मिक्स मेटेरियल डंफर तक पहुंचता है) टूट गया था.
इसे जोड़-जोड़ कर सोमवार शाम तक सड़क निर्माण कार्य संभव हो सका था. मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य बंद रहा. फीता बुधवार को पहुंचता है, तो सड़क निर्माण कार्य संभव हो सकेगा.