जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल, स्थानीय लोगों ने की सराहना
Advertisement
प्रभात खबर के कंबल वितरण अभियान से जुड़ने लगे लोग
जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल, स्थानीय लोगों ने की सराहना भागलपुर : प्रभात खबर के कंबल वितरण अभियान में शनिवार को लायंस क्लब रॉयल जुड़ गया और जरूरतमंदों को ढूंढ़कर कंबल का वितरण किया. नाथनगर स्टेशन परिसर, नुरपुर व ललमटिया थाने के समीप झोपड़पट्टी में 50 कंबल का वितरण किया. नाथनगर स्टेशन परिसर में लैलख […]
भागलपुर : प्रभात खबर के कंबल वितरण अभियान में शनिवार को लायंस क्लब रॉयल जुड़ गया और जरूरतमंदों को ढूंढ़कर कंबल का वितरण किया. नाथनगर स्टेशन परिसर, नुरपुर व ललमटिया थाने के समीप झोपड़पट्टी में 50 कंबल का वितरण किया. नाथनगर स्टेशन परिसर में लैलख के बुजुर्ग सीताराम कपड़े के अभाव में ठंड से ठिठुर रहे थे. वह भागलपुर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे,ताकि स्टेशन में किसी तरह रात बिता सके और सुबह लैलख की गाड़ी पकड़ सके. घर जाने के बाद ही कंबल या कोई चादर मिलता. प्रभात खबर के अभियान से अब वह ठंड से बच गये. गोविंदपुर के राजकुमार मंडल ने बताया कि स्टेशन में ही रात हो गयी.
साथ में कोई चादर नहीं थी. सुबह ही घर पहुंच पायेंगे. कंबल मिल गया, अब राहत है. झोपड़पट्टी की मीना देवी, शीला देवी ने कहा कि अब तक कोई कंबल बांटने नहीं आया था. घर में जितना लोग कमाते हैं, उससे घर का खर्च भी पूरा नहीं होता है. कंबल वितरण में लायंस क्लब ऑफ भागलपुर के पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया, बंटी शर्मा, अविनाश साह, अभिषेक बाजोरिया, ब्रजेश अग्रवाल, आलोक सिंहानिया, राजेश जैन, विशाल बाजोरिया, सुनील झुनझुनवाला, महेश अग्रवाल, प्रीतम कुमार, प्रशांत सुचंति शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement