21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में प्रधान डाकघर में शुरू होगा पोस्टल शॉपी

सुविधा l तैयार हो रही दुकान, खाद्य सामग्री की बिक्री के लिए चल रही बड़ी कंपनी से बात भागलपुर : जरूरत के हिसाब से डाक विभाग ने अपनी सेवाएं विकसित की है. आगे भी विकसित करने की प्लानिंग पर काम कर रहा है. फिलहाल, प्रधान डाकघर में पोस्टल शॉपी खोलने की प्लानिंग पर काम कर […]

सुविधा l तैयार हो रही दुकान, खाद्य सामग्री की बिक्री के लिए चल रही बड़ी कंपनी से बात

भागलपुर : जरूरत के हिसाब से डाक विभाग ने अपनी सेवाएं विकसित की है. आगे भी विकसित करने की प्लानिंग पर काम कर रहा है. फिलहाल, प्रधान डाकघर में पोस्टल शॉपी खोलने की प्लानिंग पर काम कर रहा है. पोस्टमास्टर एसकेपी सिन्हा की देखरेख में दुकान तैयार हो रहा है. नये साल में पोस्टल शॉपी शुरू होगा. इसमें गंगा जल सहित बिजली उपकरण व खाद्य पदार्थ की बिक्री होगी. बिजली उपकरण में एलइडी बल्ब, पंखा, एसी व अन्य समान मिलेगा. कंपनी से समझौता हो जाता है, तो इस पोस्टल शॉपी में उस कंपनी के ब्रांच का खाद्य पदार्थ में दाल, चावल, तेल सहित रोजमर्रा के समानों की बिक्री होगी. पोस्टमास्टर श्री सिन्हा ने बताया कि यहां से लोगों को उचित दर पर हर जरूरत का समान मिलेगा.
नगर निगम : नये साल में ड्रेस कोड में होंगे सफाई कर्मी
नये साल में निगम के सफाई कर्मी ड्रेस कोड में होंगे. उन्हें ड्रेस के साथ जूता भी दिया जायेगा. सभी सफाई कर्मी नये साल में वार्ड में अपने ड्रेस के साथ काम करेंगे. सभी कर्मियों के ड्रेस के आगे सभी कर्मियों का नाम होगा,ताकि वार्ड में काम करने वाले कर्मियाें की पहचान हो जायेगी. ड्रेस कोड को लेकर बहुत पहले से बात हो रही है. लेकिन अब जाकर निगम ने इस पर अपनी मुहर लगायी है. नाला की सफाई करने वाले सफाई कर्मी बूट पहनकर काम करेंगे. निगम के सभी सफाई कर्मियों को यह लाभ दिया जायेगा.
शहर के पार्क की निगम नहीं कर रहा सफाई : एक जनवरी यानी साल के आगाज में पार्क की निगम की ओर से अभी तक सफाई नहीं हुई है. जगह-जगह कचरा गिरा हुआ है. रविवार को साल का अंतिम दिन है. निगम ने अभी तक सैंडिस मैदान की सफाई नहीं की है. रविवार को निगम बंद रहेगा.
उम्मीद-2018 : शिक्षा विभाग
2018 में शिक्षा भवन की तलाश पूरी हो सकती है. टीएनबी कॉलेजियेट स्कूल में शिक्षा भवन का निर्माण शुरू हो सकता है. तीन सालों से शिक्षा भवन के लिए जमीन ढूंढी जा रही है. विभाग ने टीएनबी कॉलेजियेट स्कूल में ही शिक्षा भवन बनाने का निर्णय लिया है. डीइओ के मुताबिक इस संबंध में उन्हें कई पत्र भी मिले हैं. एक छत के नीचे सभी अधिकारियों के दफ्तर होंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय का निर्माण भी जगलाल उच्च विद्यालय में शुरू हो चुका है. 2018 में दफ्तर बन कर तैयार होने की उम्मीद है.
किलकारी के लिए भी जगलाल में जमीन चिह्नित की जा चुकी है. एनओसी मिल गयी है. किलकारी के लिए भी भवन का निर्माण शुरू होनेवाला है.
2017 में जो हुआ
2017 में प्राइमरी व मिडिल स्कूल के सभी बच्चों को किताबें नहीं मिल पायी. नियोजित शिक्षकों को समान काम के समान वेतन का निर्णय अदालत ने सुनाया. इससे हजारों शिक्षकों को लाभ मिलेगा. शिक्षकों ने हड़ताल की. इस वजह से मूल्यांकन कार्य भी प्रभावित हुआ और परीक्षा परिणाम देरी से प्रकाशित की गयी. जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे. इसके अलावा सभी कस्तूरबा विद्यालय में भी सीसीटीवी लगाये गये. बीएसइबी का क्षेत्रीय कार्यालय खुला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें