21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजरत गौस-ए-आजम तमाम वलियों के हैं सरदार

तबर्रूकात की जियारत के लिए उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़ सज्जादानशीन ने दरगाह शरीफ पर चादरपोशी कर मांगी अमन व शांति की दुआ भागलपुर : हजरत गौस-ए-पाक रहमतुल्लाह अलैह की याद में शनिवार को खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक में एक दिवसीय उर्स-ए-पाक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर खानकाह -ए-शहबाजिया में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. […]

तबर्रूकात की जियारत के लिए उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़

सज्जादानशीन ने दरगाह शरीफ पर चादरपोशी कर मांगी अमन व शांति की दुआ
भागलपुर : हजरत गौस-ए-पाक रहमतुल्लाह अलैह की याद में शनिवार को खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक में एक दिवसीय उर्स-ए-पाक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर खानकाह -ए-शहबाजिया में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उर्स-ए-पाक पर बंगाल, झारखंड, दिल्ली, पटना, मुंबई सहित भागलपुर के अलग-अलग इलाकों से अकीदतमंद पहुंचे थे. सुबह में खानकाह गद्दी पर सज्जादानशीन ने मुरीदीन को शजरा सुनायी और मुरीद बनाने का कार्यक्रम चला. इस कार्यक्रम में जो लोग छूट गये थे, उनके लिए शाहजहानी मस्जिद में मगरिब से इशा तक शजरा सुनाया गया और मुरीदीन बनाये गये.
शाम चार बजे शाहजहानी मस्जिद में अकीदतमंदों को सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने तबर्रूकात की जियारत करायी. पैगंबर साहब, हजरत गौस-ए-आजम, हजरत बाबा शहबाज रहमतुल्लाह अलैह व खानकाह के तमाम सज्जादानशीनाें की तबर्रूकात की जियारत करायी गयी. इसमें मुए-मुबारक, पगड़ी शरीफ, अशा शरीफ आदि शामिल है. जियारत के लिए अकीदतमंदों की भीड़ शाहजहानी मस्जिद में उमड़ पड़ी थी. लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी.
रात 10 बजे सज्जादानशीन ने हजरत बाबा शहबाज रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह शरीफ पर चादर व गुलपोशी की. मौके पर सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां साहब ने देश व दुनिया के लिए अमन व शांति की दुआ मांगी. रात 10.30 बजे से मस्जिद परिसर में जलसा हुआ. मौके पर मौलाना कमरूल जमा ने कहा कि हजरत गौस-ए-आजम तमाम वलियों के सरदार हैं. हजरत ने लोगों को सही रास्ते पर चलने का संदेश दिया.
हजरत गौस-ए-आजम पांचवीं शताब्दी हिजरी के बुजुर्ग रहे हैं. उन्होंने अल्लाह के बताये रास्ते पर चलने के लिए लोगों को बताया. बुरे कामों से रोका. अच्छा करने का संदेश दिया. इस दौरान मखदूम शाह मीना लखनऊ से आये शोयरा हाफिज बैतुल्लाह अहसन मिनायी ने हजरत गौस-ए-आजम की शान में नातिया कलाम पढ़ी. मुझे अपने दर पे बुला गौस-ए-आजम, के दामन में अपने छुपा गौस-ए-आजम. तेरे दर से अहसन के मीना के सदके, अजल से है रिश्ता गौस-ए-आजम.
कार्यक्रम में हाफिज गुलजार, हाफिज तारीख आदि ने भी नातिया कलाम पेश किया. मंच संचालन अब्दुल बहाब सालिक ने किया. तमाम कार्यक्रम सज्जादानशीन की सरपरस्ती में हुई. मौके पर नायब सज्जादा सैयद शाह शानदार आलम शहबाजी, मौलाना सैयद शाहकार आलम शहबाजी, सैयद एहरार आलम शहबाजी, सैयद शाह अवसार आलम शहबाजी, मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें