सन्हौला : थाना क्षेत्र के ताड़र गांव स्थित मां महेश्वरी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को हुई लूट के मामले में नॉजलमैन ताड़र गांव के रवींद्र यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गांव के ही विपिन यादव, पुलटेश यादव, वासुकी यादव, मागो यादव व राजेश यादव उर्फ जिछन यादव को नामजद किया गया है. अपने बयान में नॉजलमैन ने कहा है कि पेट्रोल पंप पर दो बाइक पर सवार चारों आरोपित आये. उन्होंने 500 रुपए का पेट्रोल लिया.
पैसे मांगने पर वे लोग 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगे. विरोध करने पर पुलटेश ने नाॅजलमैन पर ईंट से प्रहार कर दिया और विपिन ने कट्टे की बट से उसकी कनपटी पर प्रहार किया, जिससे वह गिर पड़ा. इसके बाद सभी आरोपित लात-घूसे से पिटाई करने लगे. इस दौरान आरोपितों ने उसके बैग से 12 हजार रुपये लूट लिये. इसी बची पंप के मैनेजेर प्रेमशंकर सिंह बाहर निकले और हल्ला करने लगे, तब सभी आरोपित वहां से भाग गये.
इसके बाद आरोपित नॉजलमैन के घर पर पहुंचकर फायरिंग करने लगे. इस दौरान अपराधियों ने धमकी दी कि केस करोगे तो जान से मार देंगे. बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर सन्हौला के थानाध्यक्ष वरुण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और बासुकी यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.