Advertisement
हड़ताल पर गये सफाइकर्मी सफाई व्यवस्था हुई ध्वस्त
नगर निगम गोदाम के ट्रैक्टर और ट्रॉली पर काम करने वाले 300 सफाइकर्मियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन 15 दिन पहले भी आश्वासन देने के बाद लौटे थे काम पर भागलपुर : नगर निगम के ट्रैक्टर, ट्रॉली पर काम करने वाले सफाईकर्मियों ने एक बार फिर गुरुवार को वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल […]
नगर निगम गोदाम के ट्रैक्टर और ट्रॉली पर काम करने वाले 300 सफाइकर्मियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन
15 दिन पहले भी आश्वासन देने के बाद लौटे थे काम पर
भागलपुर : नगर निगम के ट्रैक्टर, ट्रॉली पर काम करने वाले सफाईकर्मियों ने एक बार फिर गुरुवार को वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल शुरू कर दी है. शहर के वार्ड एक से 51 तक प्रतिदिन 20 मीट्रिक टन कूड़ा उठाव होता है. गुरुवार को सफाई कर्मियों की हड़ताल के बाद विभिन्न मुख्य मार्गों में ये कूड़े-कचरे पड़े रहे. हालांकि गली-मोहल्ले से सीटी बजा कर कूड़ा उठाया गया.
लेकिन ट्रैक्टर व ऑटो ट्रिपर सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से कूड़ा उठा कर शहर के बाहर डंप नहीं किया जा सका. इस वजह से गुरुवार को पूरे शहर में सड़क के किनारे कचरे का ढेर लगा रहा. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. इससे मुख्य शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. 15 दिन पहले भी सफाईकर्मी वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर चले गये थे. समझाने-बुझाने के बाद दोपहर दो बजे काम पर लौटे थे. मुख्य बाजार के महादेव सिनेमा हॉल के सामने, आदमपुर मुख्य मार्ग, जेल रोड, जवारीपुर मुख्य मार्ग, सराय विश्वविद्यालय मार्ग पर कूड़े का ढेर लग गया.
दिनभर चलता रहा रूठने-मनाने का दौर
सुबह साढ़े 11 बजे सफाईकर्मियों ने नगर निगम कार्यालय में आकर काम नहीं करने की चेतावनी दी. इस पर स्वास्थ्य शाखा प्रभारी महेश प्रसाद, राकेश भारती आदि स्वास्थ्य निरीक्षकों ने सफाईकर्मियों को एक दिन के अंदर वेतन देने का आश्वासन दिया. देर शाम तक सफाईकर्मी भूखे-प्यासे नगर निगम में वेतन की मांग को लेकर डटे रहे. अगले दिन उनको वेतन देने का आश्वासन दिया गया है.
जब तक वेतन नहीं, तब तक काम नहीं
सफाईकर्मियों का नेतृत्व कर रहे विजय हरि ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे. पहले भी आश्वासन दिया गया था, लेकिन समय पर वेतन नहीं मिला. जितना पैसा मिलता है, उसी में घर-परिवार चलाना पड़ता है. वह भी समय पर नहीं मिलने पर भूखे कैसे काम करेंगे.
इंटकवेल में पहुंच रहा पानी मोहल्ले में जलापूर्ति बाधित
बूढ़ानाथ मोहल्ले में नहीं आ रहा पानी, बड़ी खंजरपुर मदरसा लेन में गंदा पानी आया और नया बाजार कभी आता है, कभी नहीं
इंटकवेल से तालाब तक 30 फीसदी पानी आना हुआ कम, दो तालाब में सामान्य से घटा पानी
भागलपुर : चैनल से इंटकवेल में पहुंचना शुरू हुआ, तो इंटकवेल का चारों मोटर चलना शुरू हो गया. फिर भी सामान्य दिनों की तरह वाटर वर्क्स के तालाब तक 30 फीसदी पानी कम पहुंच रहा है.
इससे दो तालाब में पानी घट गया है. इतना ही नहीं शहर के मोहल्ले में जलापूर्ति बाधित हो गयी है. बूढ़ानाथ मोहल्ले में सुबह-सुबह वाटर वर्क्स से नल में पानी नहीं आया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. लोगों को बूढ़ानाथ मंदिर के समीप जाकर पानी लाना पड़ा. मनोज कुमार ने बताया कि यहां पर बुधवार तक पानी आपूर्ति की गयी थी. बड़ी खंजरपुर मदरसा लेन की बीबी जहां आरा ने बताया कि पानी पहले से कम समय तक आया. शुरुआत में पानी में कचरा आया था. वहीं नया बाजार के रमेश ढांढानिया ने बताया कि यहां पर कभी पानी आता है, कभी नहीं आता है. कनेक्शन ही खराब हो गया है.
40 मजदूर कर रहे काम, फिर भी सामान्य जलापूर्ति नहीं: हनुमान घाट के समीप से चैनल बनाकर इंटकवेल तक पानी पहुंचाया जा रहा है. फिर भी सामान्य जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. स्थानीय लोगों की मानें, तो अभी भी मोटर हवा ले लेता है और मोटर चलना बंद हो जाता है. 40 मजदूरों को लगाकर गाद निकाला जा रहा है, लेकिन सामान्य दिनों की तरह गंगा से पानी इंटकवेल तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है. वाटर वर्क्स कर्मचारियों का कहना है कि धूप उगने पर और मजदूर लगाये जायेंगे और गाद निकाला जायेगा. इससे पानी सामान्य कर लिया जायेगा.
गंदा पानी के लिए करना पड़ रहा है अधिक कैमिकल का प्रयोग : इंटकवेल वेल में कीचड़युक्त पानी पहुंच रहा है. इससे तालाब में गाद जमने लगा है. इसे साफ करने में अधिक से अधिक कैमिकल का प्रयोग करना पड़ रहा है.
भागलपुर : केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस से मनरेगा व इंदिरा आवास को लेकर निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मानव दिवस सृजन के काम में तेजी लाएं. फंड की कमी को लेकर यह प्रभावित हुआ है.
जनवरी के 15 तारीख को फंड जारी हो जायेगा. इंदिरा आवास पर उन्होंने कहा कि पूर्व के चयनित लाभुकों का आवास जल्द बनवाया जाये. मौके पर उप विकास आयुक्त आनंद शर्मा सहित इंदिरा आवास व मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे.
वर्तमान सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है
भागलपुर. जन अधिकार युवा परिषद की बैठक गुरुवार को कचहरी चौक स्थित मां तारा विवाह भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा अशोक कुमार आलोक ने की. संचालन प्रदेश अध्यक्ष डाॅ चक्रपाणि हिमांशु ने किया. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने कहा कि वर्तमान सरकार घोषणाओं की सरकार है.
प्रदेश नेता अवधेश कुमार लालू ने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. प्रदेश युवा अध्यक्ष डाॅ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि जिले एवं प्रखंड में भ्रस्टाचार चरम पर है. बैठक में प्रदेश महासचिव मृत्युंजय पाठक, विवि अध्यक्ष रूपेश कुमार, जिला युवा अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, जय प्रकाश यादव, पवन झा व अन्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement