21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेतु व पथ पर दिन भर रहा जाम

जाह्नवी चौक से नवगछिया तक लगी ट्रकों की कतार देर रात तक भी स्थिति सामान्य नहीं ब्रांच रोड से निकल रहीं थी सवारी गाड़ियां, फिर भी भागलपुर पहुंचने में लग रहे थे तीन घंटे से अधिक ट्रकों की अधिक आवाजाही से लगा जाम नवगछिया : ट्रक मालिकों के हड़ताल समाप्त होने के बाद विक्रमशिला सेतु […]

जाह्नवी चौक से नवगछिया तक लगी ट्रकों की कतार

देर रात तक भी स्थिति सामान्य नहीं

ब्रांच रोड से निकल रहीं थी सवारी गाड़ियां, फिर भी भागलपुर पहुंचने में लग रहे थे तीन घंटे से अधिक

ट्रकों की अधिक आवाजाही से लगा जाम

नवगछिया : ट्रक मालिकों के हड़ताल समाप्त होने के बाद विक्रमशिला सेतु और पथ पर यातायात की स्थिति लचर हो गयी है. मंगलवार को सेतु व पथ पर दिन भर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. जाम के कारण भागलपुर सीमा में मरम्मत कार्य होना व एक खराब ट्रक सेतु पर लगा रहना और सेतु पथ पर ट्रकों की अत्यधिक आवाजाही बताये जा रहे हैं.

यात्री वाहनों को ब्रांच रोड तेतरी दुर्गा स्थान, खगड़ा, छोटीपरवत्ता होते हुए निकाला जा रहा था. लेकिन वाहन सेतु पर जा कर जाम में फंस जा रहे थे. लिहाजा नवगछिया से भागलपुर बामुश्किल एक घंटे के सफर में लोगों को ढाई से तीन घंटे तक का समय लग रहा था. दूसरी तरफ करीब आठ दिनों ट्रक चालकों के हड़ताल के कारण नवगछिया में जाम में फंसे ट्रक चालक तो निकल गये, लेकिन नये ट्रक चालक नवगछिया में जाम में फंस गये. दिन भर नो इंट्री रहती है,

तो रात में सभी ट्रक चालकों को एक साथ निकालना संभव नहीं. जाम में फंसे किशनगंज के ट्रक चालक भूदेव यादव ने कहा कि वे लोग पूर्णिंया के पास सात दिनों से जाम में फंसे थे. जाम टूटने के बाद उम्मीद थी कि अब वे धनबाद पहुंच जायेंेगे. लेकिन जाम में फंस गये. सुबह से ही भूखे प्यासे रह कर वे जाम टूटने का इंतजार कर रहे हैं. भूटान से माल अनलोड कर गिरीडीह जा रहे सुखदेव राय ने कहा कि सात दिन हमने काफी परेशानी झेली है. परब त्ता पुलिस जाम से दिन भर जूझती नजर आयी लेकिन जाम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. देर रात तक सड़क की हालत सामान्य नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें