किऊल भागलपुर रेलखंड
Advertisement
अब सुरक्षित नहीं रह गयी है रेल यात्रा
किऊल भागलपुर रेलखंड भागलपुर/मुंगेर : पूर्व रेलवे के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अब यात्रा सुरक्षित नहीं रह गयी है. एक सप्ताह के दौरान तीन बड़ी वारदात ने आम यात्रियों को दहशत में डाल दिया है. खास कर गुरुवार को जिस प्रकार बरियारपुर में दिनदहाड़े ट्रेन में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने यात्री को अगवा […]
भागलपुर/मुंगेर : पूर्व रेलवे के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अब यात्रा सुरक्षित नहीं रह गयी है. एक सप्ताह के दौरान तीन बड़ी वारदात ने आम यात्रियों को दहशत में डाल दिया है. खास कर गुरुवार को जिस प्रकार बरियारपुर में दिनदहाड़े ट्रेन में लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने यात्री को अगवा कर लिया, उससे इस रेलखंड की सुरक्षा व्यवस्था की कलई खुल गयी है. वर्दी वाले अधिकारी व कर्मी तो ट्रेनों में दिखाई देते हैं, लेकिन सुरक्षा के मामले में उनका कोई रोल नहीं दिखता. हर घटना के बाद कार्रवाई की बात की जाती है, लेकिन नतीजा नहीं दिख रहा.
इधर रेल पुलिस का दावा
हर घटना के बाद रेल पुलिस दावा करती है. हाल में भी कई दावे हुए. इसमें हथियार के साथ रेल पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, होने सादे कपड़े में निगरानी करने सहित खोजी कुत्तो को तैनात करने का भी दावा हुआ. पर हालात यह नहीं.
दावा हुआ फेल
रेल पुलिस के दावे में कितना दम है यह रेल पर यात्रा करनेवालों से पूछा जा सकता है. कहीं कोई हादसा हो जाये, तो भगवान का ही भरोसा है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर तो अभी तक सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है. जिधर से मन किया कोई घुस सकता है. प्लेटफार्म पर मोटरसाइकिल चलाना और कही से घुस जाना आम है.
रेल पुलिस का भय हुआ कम
एक समय था जब रेल पुलिस का भय हुआ करता था. लोग एसी बोगी या बिना टिकट यात्रा करने से डरते थे, पर अब वो बातें नहीं रहीं. एसी बोगी में बेटिकट घुस जाते हैं और भय से टीटीइ भी नहीं आते.
अपराधियों के खिलाफ हो रही है कार्रवाई : एसपी
घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है. इंटरसिटी एक्सप्रेस लूटकांड में अपराधियों की शिनाख्त करते हुए दो लुटेरों को पकड़ा गया है और अन्य के विरुद्ध छापेमारी की जा रही. जबकि ओमप्रकाश अपहरण कांड में भी तीन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
शंकर झा, रेल एसपी, जमालपुर
13402 डाउन दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में किऊल-जमालपुर रेलखंड के कजरा और अभयपुर रेलवे स्टेशन के बीच डकैतों ने शुक्रवार की देर रात लगभग एक दर्जन से अधिक रेल यात्रियों के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की. लुटेरे किऊल रेलवे स्टेशन पर सवार हुए थे और कजरा से ट्रेन खुलने के साथ ही हथियार के बल पर रेल यात्रियों के साथ लूटपाट की. विरोध करनेवाले को हथियार के बट से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया.
किऊल-जमालपुर रेलखंड के मसूदन रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात सशस्त्र माओवादियों ने स्टेशन में ऑन ड्यूटी एएसएम मुकेश कुमार पासवान एवं पोर्टर निलेंद्र मंडल को अगवा कर लिया. स्टेशन के पैनल रूम को आग के हवाले कर दिया. इस कारण इस रेलखंड पर लगभग बीस घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.
जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह अपराधियों ने 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री ओमप्रकाश सिंह को अगवा कर लिया. यात्री का कसूर इतना था कि उसने अपने समान की सुरक्षा को लेकर अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर अपराधियों का विरोध किया और दो अपराधियों को पकड़ावा दिया. उन्हीं अपराधियों के इशारे पर जब ट्रेन बरियारपुर पहुंची तो ट्रेन से खींच कर उसको अगवा कर लिया गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement