23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन परिसर व एक से छह नंबर प्लेटफॉर्म पर बनेगा यूरिनल

प्लेटफॉर्म छह के कुछ एरिया का स्टेशन डायरेक्टर ने किया निरीक्षण भागलपुर : भागलपुर स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर सीपी शर्मा ने शुक्रवार को स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद के साथ भागलपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या छह के सर्कूलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि भागलपुर स्टेशन परिसर और एक से छह नंबर […]

प्लेटफॉर्म छह के कुछ एरिया का स्टेशन डायरेक्टर ने किया निरीक्षण

भागलपुर : भागलपुर स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर सीपी शर्मा ने शुक्रवार को स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद के साथ भागलपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या छह के सर्कूलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि भागलपुर स्टेशन परिसर और एक से छह नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए यूरिनल बनाया जायेगा. दो से छह नंबर प्लेटफॉर्म पर यूरिनल ही नहीं है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव डिवीजन को भेजा जायेगा.
छह नंबर प्लेटफॉर्म पर यह हाल
शुक्रवार को दिन के साढ़े बारह बजे स्टेशन के सफाई कर्मी झाड़ू लगा रहे थे. तो दूसरी ओर एक यात्री स्टेशन पर ही लघुशंका कर रहा था. छह नंबर प्लेटफॉर्म पर कई जगहों पर गंदगी थी
प्लेटफॉर्म पर चल रहा था मोटरसाइकिल व साइकिल
इसी छह नंबर प्लेटफॉर्म से सटे मोहल्ले के कुछ लोग जो चोरी छिपे प्लेटफॉर्म पर लोकल बोतल बंद पानी बेचते हैं दीवार से बोतल उस पार कर रहे थे. प्लेटफॉर्म पर बिना किसी रोक-टोक के लोग मोटरसाइकिल और साइकिल चला रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें