भागलपुर : गुरुवार को भागलपुर बंद के दाैरान हुए वाहनों में तोड़फोड़ के मामले में शुक्रवार को तिलकामांझी थाने में राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव, मेराज अख्तर उर्फ चांद समेत पांच नामजद व 100 अज्ञात राजद कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. इस मुकदमे में डॉ तिरूपति, मो मेराज अख्तर, राजद नेता मो शाहजाद उर्फ बिल्लू, पप्पू यादव, मो असलम को आरोपित बनाया गया है. इनपर आरोप है कि तिलकामांझी थानाक्षेत्र के मनाली चाैक पर कार का शीशा व कई टेंपो में तोड़फोड़ की थी.
साथ ही राजद कार्यकर्ताओं ने जम कर उत्पात मचाया था. इसकी पुष्टि करते हुए डिप्टी एसपी लॉ एंड आॅर्डर राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि तोड़फोड़ का िजनके खिलाफ भी साक्ष्य मिलेगा, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी.