नये साल से इस पर शुरू होगा काम
Advertisement
भागलपुर व जमालपुर में बनेगा डॉग कैनल, प्लेटफॉर्म पर रहेंगे खोजी कुत्ते
नये साल से इस पर शुरू होगा काम भागलपुर : ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. यात्रियों और स्टेशन की बेहतर सुरक्षा के लिए खोजी कुत्ते को लगाया जायेगा. आरपीएफ ने इसकी तैयारी शुरू दी है. इसका प्रस्ताव बन कर तैयार है. सब कुछ ठीक रहा, […]
भागलपुर : ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. यात्रियों और स्टेशन की बेहतर सुरक्षा के लिए खोजी कुत्ते को लगाया जायेगा. आरपीएफ ने इसकी तैयारी शुरू दी है. इसका प्रस्ताव बन कर तैयार है. सब कुछ ठीक रहा, तो नये साल में भागलपुर और जमालपुर रेलवे स्टेशन परिसर में खोजी कुत्ता को रखने के लिए डॉग कैनल का निर्माण किया जायेगा. नये साल में इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा. कैनाल में खोजी कुत्ते को रखा जायेगा. इन कुत्तों में विदेशी नस्ल के कई डॉग को रखा जायेगा.
खाने की होगी व्यवस्था, कुत्तों को सिखाने के लिए तैनात होंगे ट्रेनर
डॉग काे सिखाने के लिए ट्रेनर की व्यवस्था होगी, जो डॉग को सभी प्रकार का काम सिखायेगा. उसके खाने और रहने की सही व्यवस्था होगी, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो. अभी भागलपुर के पुलिस लाइन में डॉग कैनल है, जिसमें खोजी कुत्ते को रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement