21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी बने देवर-भाभी को गांव से निकाला

घोघा : पक्कीसराय में देवर-भाभी से पति-पत्नी बने साजन व प्रियंका को ग्रामीणों ने समाज से बहिष्कृत कर दिया है. ग्रामीणों के गांवनिकाला के फैसले के बाद शनिवार को नवदपंती ने गांव छोड़ दिया. वे कहां गये किसी भी पता नहीं. देवर-भाभी का प्रेम परवान चढ़ा, तो दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया. […]

घोघा : पक्कीसराय में देवर-भाभी से पति-पत्नी बने साजन व प्रियंका को ग्रामीणों ने समाज से बहिष्कृत कर दिया है. ग्रामीणों के गांवनिकाला के फैसले के बाद शनिवार को नवदपंती ने गांव छोड़ दिया. वे कहां गये किसी भी पता नहीं. देवर-भाभी का प्रेम परवान चढ़ा, तो दोनों ने शादी करने का निर्णय ले लिया.

यह बात जब घर वालों को पता चला, तो पहले उन्हें समझाने का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे. अंतत: घर के कुछ लोगों और प्रियंका के पति को दो प्रेमी की जिद के आगे झुकना पड़ा. प्रियंका के पति पवन गोस्वामी ने खुद ही दोनों की शादी करा दी. घोघा के सत्यकुटीर आश्रम में प्रियंका ने पहले पित के नाम का सिंदूर धोया, फिर देवर ने उसकी मांग भर दी. दोनों परिणय सूत्र में बंध गये. इस बेगानी शादी को उस वक्त तो घरवालों की मंजूरी मिल गयी, लेकिन इसे समाज ने स्वीकार नहीं किया.
समाज के लोग कहने लगे, इससे गांव का माहौल दूषित होगा. रिश्तों की मर्यादा खत्म हो जायेगी. फिर घर में भी इसका विरोध होने लगा.
हर तरफ इस शादी की ही चर्चा थी. आखिरकार ग्रामीणों ने नवदंपती को गांव से चले जाने का फरमान सुना दिया.
देवर को दे बैठी दिल, तो पति ने ही करा दी थी शादी
गुरुवार को प्रियंका व साजन का मंदिर में हुआ था विवाह
पहले पति के नाम का सिंदूर धोया, फिर देवर साजन ने भरी थी मांग
समाज में इस शादी को नहीं मिली मान्यता
परिवार में भी शुरू हो गया कलह : भाभी से शादी रचाने के बाद साजन के घर में कलह बढ़ गया. साजन के चचेरे भाई ब्रजनंदन गोस्वामी, गुड्डू गोस्वामी, साजन के पिता विनोद गोस्वामी व बड़े पिताजी महादेव गोस्वामी सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा इस शादी को हम कतई स्वीकार नहीं कर सकते. हमलोग शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. इसका दोनों को दंड मिलना चाहिए. इन्हें समाज से बहिष्कृत किया जाना चाहिए, ताकि फिर कोई इस तरह की हरकत नहीं कर सके.
शादी के बाद बदल गया रिश्ता और घर का माहौल भी
पति को छोड़कर देवर से शादी करने के बाद घर में सिर्फ माहौल ही नहीं बदला था, बल्कि नये रिश्तों ने भी जन्म ले लिये थे. पति भैंसुर बन गये थे. अब प्रियंका पूर्व पति के सामने घुंघट लेकर निकल रही थी. अपने बच्चे के वास्तविक पिता को बड़े पापा कहने को सीखा रही थी. इस तरह की स्थिति घरवालों को असहज कर रही थी और समाज में किरकिरी भी हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें