इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तातारपुर पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी. घटना तातारपुर थानाक्षेत्र के सराय चौक की है. जदयू नेता नाथनगर थानाक्षेत्र के रोहतिक राज गुप्ता जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के नगर सचिव है.
बकौल रोहतिक राज, वह अपने ससुराल से निकल कर टेंपो में सवार होकर मुंदीचक स्थित एक जांच घर पर अपनी पैथोलॉजी रिपोर्ट लेने के लिए जा रहा था. टेंपो में उसके साथ एक युवती सवार थी. रविवार की शाम करीब चार बजे टेंपो जब तातारपुर थानाक्षेत्र के सराय (रॉक्सी टेलर्स के सामने) पहुंचा ही था कि तेज गति से आ रहे बाइकसवार तीन युवकों ने रांग साइड में आकर टेंपो को ठोकर मार दिया. इस ठोकर से युवती का दोनों पैर टूट गया जबकि बाइक का क्लच वॉयर रोहतिक के पेट में घुस गया. युवती को उसके परिजन उसे लेकर एक निजी नर्सिंग होम चले गये. जबकि स्थानीय लोगों ने रोहतिक को इलाज के लिए साहेबगंज स्थित डॉ प्रदीप के क्लिनिक पर लेकर गये. जहां प्राथमिक इलाज के लिए रोहतिक को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. सदर हॉस्पिटल के बेड नंबर एक पर भर्ती रोहतिक की स्थिति चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया.